छह तारीख के तीसरे पहर चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के अधीन तांगश्योंग कांउटी में हुए भूकंप से पोटाला महल को क्षति नहीं पहुंची ।
पोटाला महल के प्रबंधन कर्मचारियों की जांच से पता चला कि पोटाला महल की दीवारों, भवनों के स्तंभों और अन्य संस्थापनों की स्थिति सुरक्षित है । बाहरी छवि से देखा जाए, तो कोई असामान्य स्थिति पैदा नहीं हुई।
वर्तमान में पोटाला महल के प्रबंधन विभाग स्थिति पर ध्यान रखता है।
चीनी राष्ट्रीय भूकंप स्टेशन के अनुसार पेइचिंग समय के अनुसार अक्तूबर की छह तारीख की दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के अधीन तांग श्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया, भूकंप का केंद्र बिंदु ल्हासा से 76 किलोमीटर दूर है । (श्याओ थांग)