2008-10-06 19:44:44

राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में तिब्बत ने दो लाख 50 हज़ार से ज्यादा पर्यटकों का सत्कार किया

पहली अक्तूबर को चीनी राष्ट्रीय दिवस है, जिस के लिए सात दिनों की छुट्टियां थीं । इस दौरान चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने कुल दो लाख 50 हज़ार पर्यटकों का सत्कार किया, यह संख्या गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 36 प्रतिशत घटी है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार सात दिवसीय छुट्टियों में तिब्बत ने आठ करोड़ 14 लाख 90 हज़ार य्वान की पर्यटन आय प्राप्त की, यह रकम गत वर्ष की समान मियाद से 38.9 प्रतिशत कम हुई है ।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री जा नो ने कहा कि ल्हासा में 14 मार्च दुर्घटना के प्रभाव से चालू वर्ष की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में तिब्बत आने वाले पर्यटकों की संख्या और पर्यटन आय गत वर्ष से घटी है, लेकिन इस के पूर्व के कई महीनों की तुलना में तिब्बत का पर्यटन उद्योग कदम ब कदम बहाल हो रहा है ।(श्याओ थांग)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040