चीनी राष्ट्रीय भूकंप स्टेशन के अनुसार पेइचिंग समय के अनुसार अक्तूबर की छह तारीख की दोपहर बाद चार बजकर 30 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के अधीन तांग श्योंग कांउटी में रियक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता वाला भूकंप आया, भूकंप का केंद्र बिंदु ल्हासा से 82 किलोमीटर दूर है ।
सूत्रों के अनुसार ल्हासा में भूकंप के झटके महसूस किए गए । तिब्बत के भूकंप ब्यूरो ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में कार्यदल भेजा है। (श्याओ थांग)