2008-10-06 19:41:19

तिब्बत में धीरे-धीरे पर्यटन की बहाली हो रही है

संवाददाता ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो से यह जानकारी प्राप्त की कि सितंबर की 29 तारीख से अक्तूबर की पांच तारीख तक चीन के राष्ट्रीय दिवस के स्वर्ण हफ्ते के दौरान कुल 2 लाख 60 हजार पर्यटकों ने तिब्बत की यात्रा की। और तिब्बत में पर्यटन की कुल आय 8 करोड़ दस लाख य्वान तक पहुंची।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के उपाध्यक्ष श्री तानोर ने कहा कि ल्हासा की 14 मार्च की दुर्घटना के कुप्रभाव से हालांकि इस वर्ष के स्वर्ण हफ्ते में पिछले साल की इसी अवधि की अपेक्षा पर्यटकों की संख्या व पर्यटन आय स्पष्ट रूप से कम हो गयी, लेकिन पिछले कई महिनों की अपेक्षा पर्यटकों में तिब्बत की यात्रा करने का विश्वास बहाल हो गया है। तिब्बत में धीरे-धीरे पर्यटन की बहाली हो रही है।

श्री तानोर ने कहा कि पिछले सालों की अपेक्षा इस वर्ष के राष्ट्रीय दिवस के स्वर्ण हफ्ते में कई विशेषताएं नजर आयी हैं:पहला, परंपरागत दर्शनीय स्थान फिर भी चर्चित हैं। दूसरा, स्वायत्त प्रदेश में एक दिन की यात्रा जैसी अल्पकालिक यात्रा पर्यटकों को पसंद आयी है । स्वयं गाड़ी चलाने वाली यात्रा भी इस बार के स्वर्ण हफ्ते का प्रमुख विषय बन गयी।(चंद्रिमा)