2008-10-06 19:23:24

चीन में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था की स्थापना में उल्लेखनीय प्रगति हुई

चीन में सुधार व खुलेद्वार की नीति लागू होने के बाद पिछले 30 सालों में शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा व्यवस्था की स्थापना में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। देश में सांस्कृतिक कार्य के लिए पूंजी में बड़ी हद तक ईज़ाफा हो रहा है। पिछले साल सांस्कृतिक कार्यों के लिए 19 अरब 90 करोड़ य्वान का खर्च हुआ, जो वर्ष 1980 से 30 गुना अधिक है।

अब चीन में सार्वजनिक पुस्तकालयों की संख्या करीब 2800 है, सांस्कृतिक केन्द्र 3200 से अधिक हैं और म्युजियमों की संख्या 1700 से ज्यादा है। ज्यादातर शहरी व देहाती लोग बिना पैसे या बहुत कम पैसे से विविध सार्वजनिक सांस्कृतिक सेवा का उपभोग कर सकते हैं। (ललिता)