2008-10-06 10:15:53

अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था की महासभा नाभिकीय सुरक्षा से केंद्रित रही

अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था की 52वीं महासभा 4 तारीख को वियना में समाप्त हुई ।6 दिवसीय महासभा में आइ ए यी ए के महानिदेशक बारादेइ द्वारा प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट व बजट रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया और अनेक प्रस्ताव पारित कर नाभिकीय सुरक्षा ,नाभिकीय इस्तेमाल ,नाभिकीय तकनीक के हस्तांतरण व सुरक्षा की गारंटी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इस संस्था की दिशा तय की गयी ।

इस महासभा की मुख्य थीम अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था की भावी भूमिका व विकास है ।इस संस्था के 130 से अधिक सदस्य देशों के 1400 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया ।महानिदेशक बारादेइ ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था के मापदंड व आकलन के जरिये विभिन्न देशों के बुनियादी संस्थापनों को सुधारा जाना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समझौतों व कानूनी ढांचे के तहत विश्व नाभिकीय सुरक्षा व्यवस्था को बढावा दिया जाना चाहिए ।उन्होंने चेतावनी दी कि अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था संसाधान ,मानव शक्ति ,तकनीक व पूंजी के अभाव का सामना कर रही है ,इसलिए इस संस्था की कार्यकुशलता उन्नत करना अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा व विकास से संबंधित है ।

नाभिकीय ऊर्जा का शांतिपूर्ण प्रयोग करना और नाभिकीय सुरक्षा की गारंटी को बढावा देना इस महासभा का महत्वपूर्ण मुद्दा रहा ।इस के बारे में श्री बारादेइ ने आइ ए यी ए के अहम काम ,मध्य व दीर्घकालिक योजनाओं से जुडी सिलसिलेवार रिपोर्टें पेश कीं ।उन्होंने अपनी रिपोर्ट में नाभिकीय रेडिएशन ,तकनीकी हस्तांतरण की सुरक्षा व न्यूक्रियर वेस्ट के प्रबंधन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बल दिया ।वर्ष 2008 नाभिकीय सुरक्षा गारंटी रिपोर्ट में विभिन्न देशों से नाभिकीय पदार्थ व अन्य रेडियोएक्टिव पदार्थों की सुरक्षा में अंतरराष्ट्रीय समंव्य की अपील की गयी ।श्री बारादेइ की रिपोर्टों में अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था के तकनीकी सहयोग ,कार्यकुशलता ,नाभिकीय सुरक्षा गारंटी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम भी प्रस्तुत किये गये ।

महासभी पर जनवादी कोरिया व ईरान के नाभिकीय सवाल पर प्रस्तुत रिपोर्ट ध्यानाकर्षक रहा ।जनवादी कोरिया द्वारा योंगबोंग नाभिकीय संस्थापन बहाल करने के प्रति श्री बारादेइ ने आशा प्रकट की कि नाभिकीय अप्रसार संधि में जनवादी कोरिया का फिर शामिल होने और उसे अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था की सुरक्षा गारंटी व्यवस्था में सम्मिलित किये जाने के लिए शर्त तैयार की जाएगी ।उन्होंने अपनी रिपोर्ट में जनवादी कोरिया के सहयोगी रवैये की प्रशंसा की ।उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था जनावादी कोरिया के साथ सहयोग करते हुए विशेष निगरानी व नाभिकीय जांच कर रही है ।ईरान नाभिकीय सवाल पर श्री बारादेइ ने कहा कि ईरान का गोपनीय नाभिकीय योजना लागू करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता और ईरान से नाभिकीय योजना का पार्दर्शिता उन्नत कर नाभिकीय योजना सार्वजनिक बनाने की अपील की ।उल्लेखनीय बात है कि श्री बारादेइ ने अपनी रिपोर्ट में फिर एक बार मध्य पूर्व में नाभिकीय हथियार रहित क्षेत्र की स्थापना का उल्लेख किया ।रिपोर्ट में पारस्परिक विश्वास व नाभिकीय जांच का कदम उठाये जाने की अपील की गयी ।

आइ ए यी ए की इस महासभा में संस्था के परिषद का चुनाव भी हुआ ।अफगानिस्ता, क्यूबा , न्यूजीलैंड समेत 11 देश इस संस्था के परिषद के नये सदस्य निर्वाचित हुए ,जिन का कार्यकाल दो साल होगा ।

चीनी राजकीय प्रमाणु ऊर्जा संस्था के निदेशक चन छो फा ने महासभा पर भाषण देते हुए कहा कि चीन अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत कर प्रमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल को बढावा देने को तैयार है ।उन्होंने श्री बारादेइ के साथ नाभिकीय़ सुरक्षा व प्रमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल पर विचार विमर्श किया ।चीन ने अपने से विकसित की गयी एक नाभिकीय सुरक्षा जांच संयंत्र दान के रूप में आइ ए यी ए को दे दिया ,जिस का प्रयोग आइ ए यी ए के नाभिकीय सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया जा सकेगा ।