चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार 1978 से 2007 तक तिब्बत के किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति आय में 15 गुना वृद्धि हुई।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के परिचय के अनुसार किसानों को लाभ पहुंचनाने वाली केन्द्र सरकार की सिलसिलेवार नीतियों के समर्थन में तिब्बत के किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति आय इधर के 5 सालों में निंरतर बढती जा रही है। 2007 में किसानों व चरवाहों की औसत प्रति व्यक्ति आय 2 हजार 7 सौ 88 व्यान तक पहुंची, जो इस से पूर्व के साल से 14.5 प्रतिशत अधिक थी। 2007 में तिब्बत के किसानों व चरवाहों की प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि दर देश के आम स्तर से 7 प्रतिशत अधिक थी।
वर्तमान में तिब्बत में सभी किसानों व चरवाहों को मुफ्त इलाज देने के आधार पर चिकित्सा गारंटी की सुविधा मिलती है।