2008-10-03 17:06:29

तिब्बती भाषा में नये शब्द उभरते रहते हैं

तिब्बत की अनुवाद संस्था फिलहाल एक नये तिब्बती-चीनी शब्दकोश का संपादन कर रही है। शब्दकोश में 2 लाख से ज्यादा शब्द शामिल होंगे।

तिब्बती भाषा में नये नए शब्दों के निरंतर उभरने के साथ साथ, पुराने तिब्बती शब्दकोश उपभोक्ताओं की मांग को पूरा नहीं कर सकते। पिछले अनेक वर्षों में तिब्बत के तिब्बती भाषी अनुवादकों ने समय पर राजनीति, अर्थतंत्र, कानून, तकनीक व सामाजिक जीवन आदि अनेक क्षेत्रों में उभरे नये शब्दों को तिब्बती भाषा में अनुवादित किया है। तिब्बती शब्दकोश भी इन नये शब्दों के शामिल होने से मोटा हो गए हैं।

ध्यान रहे, तिब्बती भाषा का 1300 से ज्यादा वर्षों का इतिहास है।वर्ष 1997 में तिब्बती भाषा के कोडन मानकीकृत होने से तिब्बती भाषा सुभीतापूर्ण रूप से कंप्यूटर के सूचना नेटवर्क में शामिल की गयी है। अब वह आधुनिकीकरण व सूचनाकरण से जुड़ रही है।(श्याओयांग)