2008-10-02 16:32:21

तिब्बत तिब्बती भाषी प्राचीन पुस्तकों की चतुर्मुखी जांच करेगा

तिब्बत स्वायत प्रदेश के संस्कृति विभाग से मिली खबर के अनुसार, तिब्बत प्रथम बार एक बड़े पैमाने वाले तिब्बती भाषी प्राचीन पुस्तकों की चतुर्मुखी जांच करेगा।

परिचय के अनुसार, तिब्बत का वर्तमान जांच कार्य दो चरणों में कार्यान्वित किया जाएगा। यानी 2008 के अक्तूबर से 2009 के अक्तूबर तक प्रथम चरण होगा, जिस के दौरान, तिब्बत प्राचीन पुस्तकों की जांच के लिए संबंधित संस्थाओं व दलों का गठन करेगा और प्रयोगात्मक स्थलों में जांच के आधार पर चतुर्मुखी जांच करेगा। 2009 के नवम्बर से 2010 के जून माह दूसरा चरण होगा, जिस के दौरान प्राचीन पुस्तकों की जांच पूरी होगी। जांच परिणाम के अनुसार, तिब्बत तिब्बती प्राचीन पुस्तकों की समग्र सूचना डेटा भंडार की स्थापना करेगा और तिब्बती प्राचीन पुस्तकों की संयुक्त नामसूची भी बनाएगा। (श्याओयांग)