2008-10-01 17:41:18

कुछ देशों के नेताओं और विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता का उच्च मूल्यांकन किया

कुछ देशों के नेताओं ने हाल में चीनी शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता पर बधाई दी और माना कि चीन की समानव अंतरिक्ष तकनीक की विकास गति आश्चर्यजनक है। इस के साथ विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता पर गर्व व्यक्त किया।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री श्री गिलानी ने 30 तारीख को प्रधान मंत्री भवन में चीन सरकार के विशेष दूत श्री वू डा वेई से भेंट करते समय शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता पर बधाई दी और कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के संबंधों को और अधिक बढ़ाने का इच्छुक है।

नाइजीरिया के राष्ट्रपति श्री याराडूआ ने 29 तारीख को चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ के नाम तार भेजकर कहा कि चीनी अंतरिक्षयात्री ने मील का पत्थर महत्व वाला अंतरिक्ष कार्य किया है और पूर्ण रुप से चीन के विश्व में शक्तिशाली देश बनने की शक्ति और विश्वास दिखाया है।

थाईलैंड के प्रधान मंत्री श्री सोमचाई ने 28 तारीख को चीन के प्रधान मंत्री श्री वन च्या पाओ के नाम तार भेजकर कहा कि चीन की वैज्ञानिक प्रगति चीनी जनता और सारी मानव जाति के लिए लाभदायक है।

कीनिया के उप रक्षा मंत्री एवं कीनिया-चीन जन मैत्री एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मुसिला ने कहा कि शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता से जाहिर है कि अंतरिक्ष क्षेत्र में चीन शक्तिशाली देश बन गया है।

इन के अलावा, विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों ने शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता का उच्च मूल्यांकन किया

है। जर्मनी में अखिल चीनी महा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री छ्वी नै शन ने कहा कि विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों को शनचो नम्बर सात की उड़ान की सफलता पर गर्व महसूस हुआ है । औस्ट्रलिया में चीन शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण संर्वद्धन संघ के उप अध्यक्ष श्री शन थ्य ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय झंडा की अंतरिक्ष में उड़ान विदेश में रह रहे चीनियों और प्रवासी चीनियों को प्रेरणा देती है। फ़्रांसीसी राष्ट्रीय विज्ञान अनुसंधान केंद्र के डाक्टर श्री ली हाओ ने कहा कि शनचो नम्बर सात की शफलता से जाहिर है कि चीन की बहुमुखी विज्ञान-तकनीकी शक्ति बड़ी है और फ़्रांस में रह रहे चीनियों ने आशा की कि वे बेहतर रुप से चीन के आधुनिकीकरण के लिए सेवा दे सकेंगे।(होवेइ)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040