2008-10-01 16:16:42

चीन के वन छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्य स्थिर रूप से आगे विकसित हो रहे

चीनी राष्ट्रीय विकास व रूपांतरण कमेटी से मिली खबर के अनुसार, चीन के वन छ्वान भूकंप के बाद पुनः निर्माण के सहायता कार्य अब स्थिर रूप से विकसित हो रहे हैं। कुछ सहायता परियोजनाओं का निर्माण शुरु हो चुका है।

चीन के स्छ्वान प्रांत के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, हाल में पेइचिंग की सहायता में शी फांग की सड़क का निर्माण, शांगहाई की सहायता में दू च्यांग यैन के चिकित्सा केंद्र , बहुमुखी सामाजिक कल्याण संस्था एवं थू छ्याओ प्राइमरी स्कूल आदि 12 परियोजनाएं, एनह्वी प्रांत की सहायता में सुंग फान के रिहाईशी आवास का पुनः निर्माण और हू पेई प्रांत की सहायता में हानय्वान जन अस्पताल आदि परियोजनाओं का निर्माण शुरु हो गया है।

अब चीन के 18 प्रांत व शहर सक्रिय रूप से सहायता की पूंजी इकट्ठे कर रहे हैं, ताकि हर वर्ष सहायता की पूंजी निर्धारित लक्ष्य से कम न हो। (श्याओयांग)