शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का वापसी मॉड्युल 30 तारीख के तीसरे पहर पेइचिंग पहुंचाया गया । अंतरिक्षयान के प्रमुख लैंडिंग स्थल निकाय ने अंतरिक्षयान की अनुसंधान इकाई यानी चीनी अंतरिक्ष तकनीक अनुसंधान संस्थान को वापसी मॉड्युल सौंपा ।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, वापसी मॉड्युल की बाहरी आकृति बेहत्तर है। अंतरिक्षयान व्यवस्था के प्रमुख कमांडर श्यांग जी ने परिचय देते समय बताया कि वापसी मॉड्युल पहली अक्तूबर की सुबह औपचारिक रूप से खोला जाएगा और वैज्ञानिक इस की जांच व विश्लेषण करेंगे।
इस के बाद ठोस लुब्रिकेटिंग सामग्रियों के नमुनों को अनुसंधान के लिए चीनी विज्ञान अकादमी को सौंपा जाएगा। अंतरिक्षयान में लादे चीनी राष्ट्र झंडा आदि चीजों को भी संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा।(श्याओयांग)