2008-09-30 17:57:31

ल्हासा से काठमांडू तक जाने वाली अंतरराष्ट्रीय एयर लाईन्स की सेवा हाल में सामान्य होगी

चीनी अंतरराष्ट्रीय उडड्यन शेयर कंपनी लिमिटेड की तिब्बत शाखा कंपनी से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष के मार्च के बाद पहले की रोजाना एक उड़ान से हफ्ते में एक उड़ान तक कम होने वाली चीन की ल्हासा से नेपाल के काठमांडू तक जाने वाली एयर लाईन्स की उड़ान सेवा हाल में सामान्य होगी।

ध्यान रहे, ल्हासा से काठमांडू तक जाने वाली हवाई मार्ग वर्ष 1987 के 12 सितम्बर को खुला था। वह तिब्बत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा है और चीन व नेपाल दोनों देशों के बीच पुल भी है। (श्याओयांग)