25 सितंबर की रात को चीन ने उत्तर-पश्चिम देश के च्यो छुए उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र में शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान छोड़ा और अपनी तीसरी समानव अंतरिक्षयान उड़ान शुरू की। शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान में तीन अंतरिक्षयात्री हैं। वे पहली बार अंतरिक्ष से बाहर गतिविधि करेंगे।
पेइचिंग समानुसार 25 सितंबर की रात को 9 बजे, उत्तर-पश्चिम चीन के च्यो छुए उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र में उल्टी गिनती खत्म होते ही राकेट शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान को साथ ले कर 60 मीटर ऊंची लाल लाल लपटें पीछे छोड़ता आकाश की ओर चल पड़ा।
शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण के 20 मिनट के बाद चीनी समानव अंतरिक्षयान उड़ान परियोजना के महा कमांडर छांग वेन छ्वेन ने च्यो छुए उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र में घोषणा की कि शचो नम्बर सात अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण सफल रहा है और पूर्वनिर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया है।
यह वर्ष 2003 से बाद चीन की तीसरी समानव अंतरिक्ष उड़ान है, जिस की ओर चीन के विभिन्न जगतों का ध्यान आकर्षित हुआ है। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने विशेष रूप से शनचो नम्बर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण से पहले च्यो छुए उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र जाकर अंतरिक्षयात्रियों को प्रेरित दिया। अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण के बाद श्री हू चिन थाओ ने उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र में बधाई दी। शन चो सात अंतरिक्षयान के सफल प्रक्षेपण इस बात का प्रतीक है कि इस बार की समानव अंतरिक्षयात्रा में प्रारंभिक विजय प्राप्त हुई है ।इस उड़ान में हमारे देश का अंतरिक्ष यात्री पहली बार केबिन के बाहर जाकर गतिविधि करेगा ।इस कार्य की तकनीक बहुत कठिन है और स्थिति जटिल है ।इस कार्य को पूरा करने के लिए ऊंची मांग है । आशा है शन चो सात के अंतरिक्ष कक्षा में सफलता से स्थापित होने के बाद आप लोग बाकी काम को बखूबी अंजाम देकर शनचो सात की उडान को पूरा सफल बनाएंगे ।
शनचो सात समानव अंतरिक्षयान लांग मार्च दो एफ वाहक राकेट से छोडा गया है ।वाहक राकेट व्यवस्था के मुख्य डिजांइनर चिंग मू चुन ने कहा कि पिछले दो साल में तकनीक में किए गए सुधार से वाहक राकेट की विश्वसनीयता और बढ़ गयी है ।उन्होंने कहा ,शन चो एक से शनचो सात तक हमारे राकेटों की विश्वसनीयता निरंतर बढी है ।हर प्रक्षेपण के बाद हम ने उड़ान के परिणाम व संबंधित आंकडों का विश्लेषण कर कमी ढूंढी और निरंतर इसे सुधारा ।
शनचो सात अंतरिक्षयान कक्षीय मोडयूल, वापसी मोडयूल व प्रेरित मोडयूल से गठित है, उसकी पूरी लम्बाई 9.19 मीटर है। पूरे अंतरिक्षयान का कुल वजन 8 टन है और वह कक्षा में तीन दिन तक उड़ान भर सकता है, अलबत्ता उस में अधिक से अधिक पांच दिन तक उड़ान भरने की क्षमता भी है। शनचो सात अंतरिक्षयान के प्रमुख डिजाइनर चांग पो नान ने कहा कि इस से पहले के चीन द्वारा स्वंय निर्मित समानव अंतरिक्षयान की तुलना में शनचो सात अंतिरक्षयान के डिजाइन में अनेक सुधार किए गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा तीन अंतरिक्षयात्रियों को अपने साथ ले जाना शनचो सात अंतरिक्षयान की सबसे बड़ा तकनीकी मापदंड है। इस में अतंरिक्षयात्री सूट, ऑक्सीजन की वितरण मात्रा तथा अन्य विषाक्त गैसों को खत्म करने व अंतरिक्षयात्री की कुर्सी आदि साज सामानों को तीन लोगों को आपसी मेल रखना बहुत ज़रूरी है। दूसरा , खपत वस्तुओं की मात्रा लोगों के बढ़ने के हिसाब से बढ़ाई जा सकती है। तीसरा पहलु यह है कि अंतरिक्षयान मे रखी चीजों का वजन बहुत भारी है, इन में वजन की खपत आदि भी शामिल है, वापसी वजन पहलु में भी वृद्धि हुई है, इस तरह अंतरिक्षयान में बहुत से सुधार व परीक्षण किए गए हैं।
योजनानुसार, आगामी दिनों में शनचो सात अंतरिक्षयान में सवार अंतरिक्षयात्री मोडयूल से बाहर निकलेंगे और एक उपग्रह को अंतरिक्ष में छोड़ने के साथ उपग्रह आकंड़े आदि वायु मंडल वैज्ञानिक व तकनीकी परीक्षण भी करेंगे। उक्त मिशन पूरा करने के बाद, अंतरिक्षयान उत्तरी चीन की मुख्य भूमि में वापस लौटेंगे।