2008-09-26 09:29:58

शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण सफल रहा

25 तारीख की रात को चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रमुख कमांडर श्री छांग वैन छ्वैन ने च्योछ्वैन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में यह घोषणा की कि शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का सफलतापूर्ण प्रक्षेपण किया गया है और समानव अंतरिक्षयान अनुमानित कक्ष में प्रवेश कर गया है।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने च्योछ्वैन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण की पूरी प्रक्रिया को देखा और प्रक्षेपण की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शनचो सात समानव अंतरिक्षयान की वर्तमान उड़ान का मिशन इस वर्ष चीन की सब से प्रतिनिधि और प्रभावशाली राष्ट्रीय महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान की गतिविधियों में से एक है। समानव अंतरिक्षयान के सफलतापूर्ण प्रक्षेपण से यह जाहिर है कि वर्तमान मिशन में प्रारंभिक विजय प्राप्त हुई है।

26 तारीख के तड़के चार बजकर 4 मिनट पर, शनचो सात समानव अंतरिक्षयान ने पूर्व योजानानुसार, कक्षा बदली और पृथ्वी से लगभग 343 किलोमीटर दूर कक्षा में प्रवेश किया। अंतरिक्ष यात्रियों की शारीरिक स्थिति सामान्य रही है।

वर्तमान शनचो सात समानव अंतरिक्षयान का प्रमुख मिशन है चीनी अंतरिक्ष यात्री का प्रथम बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करना और संबंधित काम करना । (श्याओयांग)