2008-09-25 22:17:50

शनचो सात चीन के विकास को बढावा देगा

25 सितम्बर 2008 की रात, चीन का समानव अंतरिक्ष यान शनचो नम्बर सात सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया, आने वाले कई दिनों में शनचो सात के तीन अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में स्पेस वॉक करेंगे और अनेक वैज्ञानिक परीक्षण करेंगे और चीन के लिए अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए तैयारी करेंगे । शनचो सात की सफल अंतरिक्ष उड़ान से न केवल चीन के वैज्ञानिक तकनीकी प्रगति बढ़ायी जाएगी , बल्कि चीन के स्वतंत्र बौद्धिक संपदा अधिकार संपन्न आविष्कार और उत्पादों के विकास को भी प्रेरित किया जाएगा ।

शनचो नम्बर एक से ले कर शनचो सात तक चीन ने समानव अंतरिक्ष उड़ान में एक के बाद एक सफलता प्राप्त की है , जिस का वर्तमान विश्व विज्ञान तकनीक ढांचे पर अहम प्रभाव पड़ेगा । समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना में समकालीन विश्व उड्डयन व अंतरिक्ष उड़ान के चोटी की तकनीकें शामिल हैं । बिना उच्च विकसित विज्ञान व तकनीक और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षमता की स्थिति में समानव अंतरिक्ष उड़ान असंभव है । और इस सर्वाधिक मूल्यवान विज्ञान तकनीक के लिए देश के मजबूत शक्तिशाली आर्थिक आधार की भी जरूरत है ।

कहा जा सकता है कि समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना किसी देश की सकल राष्ट्रीय शक्ति और वैज्ञानिक तकनीकी विकास स्तर के लिए चुनौति भी है । चीन ने इधर के सालों में इस क्षेत्र में जो उपलब्धियां हासिल की हैं , उस से सिद्ध हुआ है कि चीन की सकल राष्ट्रीय शक्ति दिनोंदिन बढ़ती गयी है और चीन एक बड़े देश के रूप में उभर आया है ।

शनचो सात अंतरिक्ष यान के जनरल डिजाइनर श्री चाओ च्यान फिंग ने कहा कि चीन का समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना का आरंभ देर से हुआ है । पर वह शीतकाल में अमरीका व पूर्व सोवियत संघ की तरह अंतरिक्ष होड़ लगाने वाला नहीं है। चीन ने उचित तौर पर समानव अंतरिक्ष उड़ान का विकास किया, जो चीन की अपनी वास्तविकता से मेल खाता है।

चीन ने विज्ञान तकनीक के विकास तथा आर्थिक लाभ की दृष्टि से समानव अंतरिक्ष उड़ान का विकास किया है । चीन का समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना वैज्ञानिक तकनीकी विकास को बढावा देगी।

शनचो सात के वाहक राकेट लांग मार्च दो एफ के जनरल डिजाइनर श्री चिंग मुछुन ने कहा कि समानव अंतरिक्ष उड़ान चीन के बुनियादी उद्योग के स्तर को उन्नत करने में बड़ी भूमिका अदा करेगा, इन उद्योगों के उत्पादों का नागरिक औद्योगिक उत्पादों के निर्माण में इस्तेमाल किया गया है ।

यह सर्वविदित है कि समानव अंतरिक्ष उड़ान से वैज्ञानिक तकनीकी विकास को प्रेरणा मिल सकती है । वर्तमान जन जीवन में उपयोगी बहुत से उत्पादों का निर्माण समानव अंतरिक्ष उड़ान की तकनीकों के आधार पर किया गया है । जैसा कि रोबोट की सहायता से शल्य आपरेशन करने की तकनीक , कारगर व कम खर्च वाली जल निपटारा व्यवस्था और आधुनिक स्वीमिंग सूट के उत्पादन में समानव अंतरिक्ष उड़ान की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है ।

समानव अंतरिक्ष उड़ान की उपलब्धियों से चीन के चिकित्सा , दवा , उड्डयन, नयी सामग्री , इलेक्ट्रोनिक्स , मशीनरी , टेक्सटाइल और दूर संचार आदि क्षेत्रों के विकास को बढावा मिला है और व्यापार वाणिज्य के अनेक मौके तैयार हो गए हैं । आंकड़ों के अनुसार अंतरिक्ष उड़ान में एक युनिट के निवेश से 8 से 14 गुने तक का मुनाफा मिलेगा । अब चीन के अंतरिक्ष उड़ान उद्योग से जुड़े उद्योगों का पैमाना एक खरब 20 अरब य्वान तक पहुंचा है ।

शनचो सात के जनरल डिजाइनर श्री चाओ च्यान फिंग ने कहा कि शनचो साथ समानव अंतरिक्ष यान मेहनती चीनी अंतरिक्ष कार्यकर्ताओं के हैं , साथ ही हरेक चीनी के भी है और साथ ही वह सारी दुनिया के भी होगा ।

अंतरिक्ष की खोज करना और मानव के जीवन दायरे का विस्तार करना मानव की दीर्घकालीन अभिलाषा है . चीन एक बड़े देश होने के नाते विकास का कर्तव्य निभाएगा । हम देश की शक्ति के अनुरूपी अंतरिक्ष उड़ान का विकास बनाए रखेंगे और अंतरिक्ष उड़ान कार्य आगे लेते हुए अंतरिक्ष में मावव के कदम को और आगे बढाएंगे ।