चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 25 तारीख को चीन के च्यो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में शन चो सात के अंतरिक्षयात्रियों को विदाई दी ।
श्री हू चिन थाओ ने तीनों अंतरिक्षयात्रियों चाओ चू कांग ,ल्यू ब मिंग और छिंग हाइ पंग से कहा , आप लोग चीन की तीसरी समानव अंतरिक्ष उडान का कार्य निभाएंगे ।मैं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ,राज्य परिषद और केंद्रीय सैन्य आयोग और विभिन्न जातियों की चीनी जनता की ओर से आप लोगों को विदाई देता हूं और आप लोगों की सफलता के लिए शुभकामना करता हूं ।शन चो सात समानव अंतरिक्ष उडान चीन की समानव अंतरिक्ष परियोजना के दूसरे दौर की प्रथम उडान है ।इस दौरान आप अपने ही देश में बने अंतरिक्ष वस्त्र पहनकर पहली बार अंतरिक्षयान के बाहर गतिविधि करेंगे ,जो हमारी अंतरिक्ष तकनीक के विकास में एक बडी प्रगति होगी ।मुझे विश्वास है कि समग्र चीनी जनता के समर्थन और विभिन्न विभागों की बखूबी तैयारियों के आधार पर आप लोग यह पवित्र व गौरवपूर्ण कार्य सफलता से पूरा करेंगे ।मातृभूमि और जनता आप लोगों की कुशल वापसी की प्रतीक्षा करती है।।
यह चीन की तीसरी समानव अंतरिक्ष उडान होगी ।तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का मुख्य कार्य अंतरिक्षयान के बाहर जाकर गतिविधि करना है ।इस के अलावा वे संबंधित वैज्ञानिक व तकनीक परीक्षण भी करेंगे ।