2008-09-25 17:28:31

चीन सरकार ने तिब्बती संस्कृति का संरक्षण व विकास श्वेत पत्र जारी किया

चीन सरकार ने 25 तारीख को तिब्बती संस्कृति का संरक्षण व विकास श्वेतपत्र जारी किया । यह चीन सरकार द्वारा तिब्बत के बारे में जारी सातवां श्वेत पत्र है।

श्वेत पत्र में तथ्यों व आंकडों से पिछली आधी सदी खासकर सुधार व वैदेशिक खुलेपन के बाद तिब्बती संस्कृति के संरक्षण व विकास में चीन सरकार द्वारा उठाए गये कदमों का परिचय दिया गया है ।इस के अलावा श्वेत पत्र में वर्ष 1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति खासकर तिब्बत में लोकतांत्रिक सुधार लागू करने के बाद तिब्बत में तिब्बती भाषा के प्रशिक्षण व प्रयोग ,प्राचीन अवेशषों व सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण ,धार्मिक स्वतंत्रता की सुरक्षा ,शिक्षा व विज्ञान कार्य के विकास और तिब्बती कलाओं के विकास में प्राप्त हुई उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।