2008-09-25 15:23:38

ग्राहकों से पेइचिंग के विभिन्न पर्यटन होटलों में मुहैया सेवाओं को खूब दाद मिली

इतना ही नहीं , विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिये विभिन्न होटलों ने बहुभाषी सूचना परामर्श सेवा भी उपलब्ध करायी है । पश्चिम पेइचिंग के ऊ को सुंग बास्केटबाल स्टेडियम व बासबाल व्ययामशाला के पास खड़े रूई छंग होटल के लोबी में विशेष बहुभाषी इंटरनेट परामर्श व्यवस्था भी उपलब्ध है । इस होटल के मेनेजर वांग थाओ ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस स्क्रीन को छूने से ग्राहक इंटरनेट पर नाना प्रकार की सूचनाएं पढ़ सकते हैं , साथ ही सभी आलम्पिक स्टेडियमों में आयोजित प्रतियोगिताओं से जुड़ी सभी सूचनाएं भी उपलब्ध हैं । इस स्क्रीन पर विभिन्न देशों के मेहमानों की सुविधा के लिये चीनी भाषा को छोड़कर अंग्रेजी , जर्मन और जापानी आदि विदेशी भाषाओं की सेवाएं भी हैं।

पेइचिंग के विभिन्न पर्यटन होटलों में से एक वान शांग होटल ने जल्द ही आयोजित पैरा आलम्पिक खेल समारोह के मद्देनजर होटल के भीतर बाथरूमों व कमरों में अबाधित संस्थापन भी स्थापित किये हैं ।

इस होटल के अधिकारी ने परिचय देते हुए कहा कि हमारे लोबी के मुख्य गेट के पास विकलांगों के लिये एक विशेष बटन भी लगा हुआ है । विकलांग ग्राहकों द्वारा इस बटन को दबाने से गेट धीरे धीरे स्वयं खुल जाता है और विकलांग ग्राहक अपने पहियदार कुर्सी पर बैठे हुए सुचार रूप से गेट को पार कर लेते हैं ।

इतना ही नहीं , विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिये विभिन्न होटलों ने बहुभाषी सूचना परामर्श सेवा भी उपलब्ध करायी है । पश्चिम पेइचिंग के ऊ को सुंग बास्केटबाल स्टेडियम व बासबाल व्ययामशाला के पास खड़े रूई छंग होटल के लोबी में विशेष बहुभाषी इंटरनेट परामर्श व्यवस्था भी उपलब्ध है । इस होटल के मेनेजर वांग थाओ ने इस का परिचय देते हुए कहा कि इस स्क्रीन को छूने से ग्राहक इंटरनेट पर नाना प्रकार की सूचनाएं पढ़ सकते हैं , साथ ही सभी आलम्पिक स्टेडियमों में आयोजित प्रतियोगिताओं से जुड़ी सभी सूचनाएं भी उपलब्ध हैं । इस स्क्रीन पर विभिन्न देशों के मेहमानों की सुविधा के लिये चीनी भाषा को छोड़कर अंग्रेजी , जर्मन और जापानी आदि विदेशी भाषाओं की सेवाएं भी हैं।

वान शांग बगीचा होटल ने अपने लोबी में विशेष पर्यटन सूचना परामर्श सेवा के अलावा पर्यटन निर्देशक प्रतियां भी वितरित की हैं । यह होटल आलम्पिक हस्ताक्षर होटल की हैसियत से आलम्पिक संयोजन कमेटी के साथ घनिष्ट सहयोग भी करता है । इस होटल के मेनेजर वांग य्वे ने कहा कि हम ने मुख्य तौर पर वितरित चीनी व अग्रेजी भाषी प्रतियों में पेइचिंग का नक्षा , हमारे होटल के पास आलम्पिक स्टेडियम , पर्यटन स्थल , थ्येन आन मन चौक और नेस्ट बर्ड के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया है।

जी हां , बहुत से होटलों में आलम्पिक खेल समारोह के दौरान आये पर्यटकों के लिये विभिन्न प्रकार की विशेष सेवाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं । मसलन रुई छंग होटल के अधीन ता चाइ मन रेस्त्रां ने ग्राहकों के लिये चीनी विशेषताओं वाला नृत्य गान तैयार किया है । हर रात को सात से नौ बजे तक ग्राहक इसी रेस्त्रां में चीनी औपेरा व नृत्य गान का प्रदर्शन देख पाते हैं । इस होटल के मेनेजर वांग थाओ ने कहा कि रुई छंग होटल के एक सहायक सेवा संस्थापन के रूप में ता चाइ मन रेस्तारां की सेवाएं अपनी विशेष चीनी पहचान बना लेती हैं । आलम्पिक खेल समारोह के दौरान ग्राहकों को इस रेस्तारां में भोजन करने के साथ साथ पेइचिंग औपेरा , ऊशू और कलाबाजी जैसा चीनी विशेष सांस्कृतिक माहौल का आभास होता है।

वान शांग बगीचा होटल के केंद्रीय गार्टन में विशेष तौर पर एक आलम्पिक हरित क्षेत्र भी छोड़ा गया है । मकसद है आलम्पिक खेल समारोह में आये खिलाड़ियों और अधिकारियों को आलम्पिक पेड़ लगाने पर आमंत्रित करना , ताकि वे पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह से जुड़ी अपनी मधुर याद छोड़ सके।

पेइचिंग के विभिन्न पर्यटन होटलों के तैयारी कामों को बहुत से देशी विदेशी ग्राहकों की ओर से खूब दाद मिली है।

मिसाल के लिये वान शांग बगीचा होटल में ठहरने वाले ग्राहक यहां की सुविधाजनक सेवाओं के प्रशंसक हैं । एक पुरुष ग्राहक ने कहा कि यहां की सेवाएं काफी बेहतर हैं , पर्यावरण भी अच्छा है । बड़ा अच्छा लगता है । एक महिला ग्राहक ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यहां का माहौल जैसा घर का है । सेवक बहुत शिष्टाचार हैं और उन की गुणवत्ता भी बढ़िया है । मेरा विचार है कि वे पेइचिंग आलम्पिक के लिये तैयार कर चुके हैं , विश्वास है कि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले देशी विदेशी पर्यटक बड़े आराम से यहां ठहर सकते हैं ।