चीनी समानव अंतरिक्ष यात्रा कार्यक्रम के प्रवक्ता वांग चो शो ने 24 तारीख को चो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में घोषणा की कि चीन 25 सितंबर की रात शन चो सात समानव अंतरिक्षयान प्रक्षेपित करेगा ।उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतरिक्षयान में तीन अंतरिक्षयात्री सवार होंगे और चीनी अंतरिक्ष यात्री पहली बार अंतरिक्षयान के बाहर जाकर गतिविधि करेंगे ।
उन्होंने कहा ,शन चो सात समानव अंतरिक्षयान 25 सितंबर को 21 बजकर 7 मिनट से और 22बजकर 27 मिनट के बीच छोडा जाएगा । इस अंतरिक्षयात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि चीनी अंतरिक्षयात्री पहली बार अंतरिक्षयान के बाहर जाकर निर्धारित गतिविधि करेंगे और अंतरिक्षयान के बाहर जाने वाली तकनीक पर महारत हासिल करेंगे । इस के अलावा अंतरिक्षविज्ञान व तकनीक का परीक्षण भी किया जाएगा ।योजनानुसार शन चो सात चीन के चो छुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से छोडा जाएगा और 343 किलोमीटर की ऊंचाई वाले कक्ष में उड़ान भरेगा ।
श्री वांग चो यो ने कहा कि अब शन चो सात को छोड़ने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं ।
शन चो सात समानव अंतरिक्षयात्री हैं चे ची कांग, ल्यू पो मिंग और चिंग हा फंग।