2008-09-24 15:48:48

पेइचिंग आलंपिक के उदघाटन व समापन समारोहों के जनलर निर्देशक श्री च्यांग यी मो

वर्ष 2001 से श्री च्यांग यी मो आलंपिक के आवेदन व पेइचिंग आलंपिक के तैयारी कार्य में लग गए। वर्ष 2006 में श्री च्यांग यी मो ने आलंपिक के उदघाटन समारोह के निर्देशक की प्रतिस्पर्द्धा में बहुत प्रसिद्ध सांस्कृतिक व्यक्तियों को हराकर वर्ष 2008 पेइचिंग आलंपिक के उदघाटन व समापन समारोहों का निर्देशन करने का मौका प्राप्त किया।

इतने महत्वपूर्ण व भारी कर्तव्य के सामने श्री च्यांग यी मो पर काफी दबाव रहा। उन्होंने सच्चे दिल से कहा कि, यह काम प्राप्त करते ही मुझे मालूम था कि इस की जिम्मेदारी बहुत भारी है। पेइचिंग के आलंपिक के आवेदन में मैंने सक्रिय रूप से भाग लिया। सात वर्ष पहले मैं ने आलंपिक के आवेदन के लिये फिल्म बनायी । बाद में मैंने एथेंस आलंपिक में चीन के आठ मिनट के प्रोग्राम का निर्देशन किया, और बहुत सारी गतिविधियों में भी भाग लिया। लेकिन जब मैं आलंपिक के उदघाटन समारोह का निर्देशक बना, तो मुझे लगा कि यह जिम्मेदारी व दबाव मेरी कल्पना से ज्यादा भारी है। बहुत मुश्किलें सिर्फ देख कर दूर नहीं की जा सकतीं, लेकिन तुम्हें इस का सामना करना पड़ता है।

पेइचिंग आलंपिक के उदघाटन समारोह के लिये चीन ने विभिन्न जगहों से विद्वानों, प्रोफ़ेसरों को बुलाकर हजारों सम्मेलन आयोजित किये। इस के दौरान श्री च्यांग यी मो ने अपने पक्ष पर डटे रह कर और संसाधनों का अच्छी तरह से समन्वय करने की अपनी विशेषता पूरी तरह से दिखायी।

उदघाटन समारोह में संगीत के निदेशक श्री छेन छी कांग ने कहा कि, श्री च्यांग यी मो की निर्देशन टीम में विभिन्न जगहों से आए बहुत विश्व प्रसिद्ध कलाकार हैं। इसलिये उन का प्रबंध बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में श्री च्यांग यी मो जैसे निर्देशक का होना सौभाग्य की बात रहा है। क्योंकि वे एक शुद्ध आदमी हैं, उन के सभी मापदंड केवल कला के लिये होते हैं। और वे लचीले तौर पर काम कर सकते हैं।

श्री च्यांग यी मो ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को एक सौ अंक दिए हैं। उदघाटन समारोह में बड़े चीनी लैंडस्केप के चित्र की चर्चा में श्री च्यांग यी मो ने उसे सारी टीम की सफलता बताया। इस चित्र में आलंपिक बड़े परिवार के 204 सदस्यों के 10 हजार से ज्यादा पदचिन्ह शामिल हैं, और रंगबिरंगा इंद्रधनुष व भूमि दिखायी गयी है। श्री च्यांग यी मो ने कहा कि, यह विश्व में सब से बड़ी व्यवहारिक-कला है। और इस ने सीधे व आसानी से एक दुनिया एक सपने के विचार को मूर्त रुप दिया है। मेरे ख्याल से यह एक मूल्यवान् संपत्ति है। आलंपिक के अलावा विश्व के 204 देशों व क्षेत्रों से आए सब से श्रेष्ठ युवाओं को इकट्ठा करके यह काम करना संभव नहीं है। अगर मैं इस चित्र को नाम दूं, तो मैं उसे हमारा समान घर कहूंगा। क्योंकि हम ने विश्व के खिलाड़ियों के साथ यह काम समाप्त किया है।

जब लोग पेइचिंग आलंपिक के रंगबिरंगे उदघाटन समारोह में मस्त थे, तब श्री च्यांग यी मो व उन की टीम अगस्त की 24 तारीख को उदघाटन समारोह के समान रंगबिरंगे समापन समारोह की तैयारी कर रही थी।

अगस्त की 24 तारीख को पेइचिंग आलंपिक का समापन समारोह आनंद का समुद्र बन गया। बहुत से विदेशी मीडिया ने समापन समारोह को आलंपिक का कार्निवल कह कर इस की प्रशंसा की। सी.एन.एन. ने कहा कि समापन समारोह ने पेइचिंग आलंपिक, जिस में बहुत रिकॉर्ड तोड़े गये, और जिससे चीन की अंतर्राष्ट्रीय छवि भी बदली, को खुशियों की चोटी तक पहुंचाया। जापानी रेडियो संघ के उदघोषक ने समापन समारोह को प्रसारित करते समय कहा कि हालांकि आलंपिक की पवित्र मशाल बुझ गयी है, लेकिन मानो उत्सव आगे चलेगा।

श्री च्यांग यी मो ने कहा कि पेइचिंग आलंपिक के लिये उन्होंने दो वर्ष तक फ़िल्म से संपर्क नहीं रखा। भविष्य में वे लगातार फ़िल्म बनाएंगे। हमें विश्वास है कि श्रेष्ठ आलंपिक के बाद दर्शक श्री च्यांग यी मो की फ़िल्मों की ज्यादी प्रतीक्षा में रहेंगे।(चंद्रिमा)