2008-09-24 15:43:31

पेइचिंग पर्यटन होटलों में आलम्पिक खेल समारोह की अगवानी के लिये सुविधाजनक सेवाएं

आप को मालूम हुआ होगा कि पेइचिंग शहर ने 29 वें आलम्पिक खेल समारोह की तैयारी के बारे में बहुत ज्यादा काम किये हैं , उदाहरण के लिये राष्ट्रीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट , राष्ट्रीय तैराकी केंद्र वाटर क्यूब , आलम्पिक पार्क , आलम्पिक गांव और अन्य बहुत से आधारभूत संस्थापन देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेते हैं । ये असाधारण सुविधाजनक आधारभूत संस्थापन आप ने टी वी पर भी देख लिये हैं न । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को पेइचिंग के पर्यटन होटलों को देखने ले चलते हैं । संबंधित आंकड़ों से पता चला है कि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के आयोडजन के दसेक दिनों में करीब 20 लाख देशी पर्यटक और चार लाख 50 हजार विदेशी पर्यटक चीन की यात्रा पर आते हैं , हर रोज कम से कम चार लाख से अधिक पर्यटक पेइचिंग के होटलों में ठहरते हैं । इसे ध्यान में रखकर पेइचिंग के विभिन्न दर्जे वाले होटल कब से सभी तैयारी कर चुके हैं ।

प्रिय दोस्तो , आप को मालूम हुआ होगा कि पेइचिंग शहर ने 29 वें आलम्पिक खेल समारोह की तैयारी के बारे में बहुत ज्यादा काम किये हैं , उदाहरण के लिये राष्ट्रीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट , राष्ट्रीय तैराकी केंद्र वाटर क्यूब , आलम्पिक पार्क , आलम्पिक गांव और अन्य बहुत से आधारभूत संस्थापन देशी विदेशी पर्यटकों को मोहित कर लेते हैं । ये असाधारण सुविधाजनक आधारभूत संस्थापन आप ने टी वी पर भी देख लिये हैं न । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को पेइचिंग के पर्यटन होटलों को देखने ले चलते हैं ।

संबंधित आंकड़ों से पता चला है कि पेइचिंग आलम्पिक खेल समारोह के आयोडजन के दसेक दिनों में करीब 20 लाख देशी पर्यटक और चार लाख 50 हजार विदेशी पर्यटक चीन की यात्रा पर आते हैं , हर रोज कम से कम चार लाख से अधिक पर्यटक पेइचिंग के होटलों में ठहरते हैं । इसे ध्यान में रखकर पेइचिंग के विभिन्न दर्जे वाले होटल कब से सभी तैयारी कर चुके हैं ।

आलम्पिक खेल समारोह एक विश्वव्यापी शानदार उत्सव है , पर्याप्त बिस्तर चारों तरफ से आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की अगवानी के लिये अत्यावश्यक हैं । पेइचिंग पर्यटन ब्यूरो के अनुसार पेइचिंग शहर ने अंतर्राष्ट्रीय आलम्पिक कमेटी को किये गये वायदे का पालन कर लिया है और आलम्पिक खेल समारोह के दौरान पर्यटकों व विदेशी मेहमानों के सत्कार के लिये पर्याप्त तैयारी कर लिया है । पेइचिंग शहर में पांच हजार सात सौ पर्यटन होटलों में कुल 6 लाख 60 हजार बिस्तर हैं , जिन में 816 सितारे होटल भी हैं , जबकि यह संख्या पेइचिंग शहर के आलम्पिक आवेदन पर वायदे 800 सितारे होटलों से अधिक हो गयी है । इस के अतिरिक्त पेइचिंग आलम्पिक कमेटी ने 119 होटलों के साथ यह अनुबंध किया है कि वे आलम्पिक खेल समारोह के सरकारी सत्कार होटलों के रूप में विशेष तौर पर आलम्पिक खेल समारोह के दर्ज हुए ग्राहकों व उन के मेहमानों को ठहरने की सेवाएं उपलब्ध करा देंगे ।

पर्याप्त बिस्तरों को छोड़कर पर्यटन होटलों द्वारा विशेष तौर पर स्थापित सहायक आधारभूत संस्थापन भी काफी महत्वपूर्ण कड़ी ही है। पश्चिम पेइचिंग में आलम्पिक खेल समारोह और पैरा आलम्पिक खेल समारोह के साइकिल मैच स्थल के बगल में खड़े वान शांग नामक पर्यटन होटल ने भी इसी क्षेत्र में काफी बड़ा सुधार काम किया है । इस होटल के मेनेजर वांग रुई ने परिचय देते हुए कहा कि पेइचिंग आलम्पिक हस्ताक्षर होटलों में से एक होने के नाते वान शांग होटल विशेष तौर पर व्यवसायिक स्वास्थ्य केंद्र और टेनिस मैदान जैसे सहायक संस्थापन कायम किये हैं ।

हमारे होटल में नव स्थापित एक हजार दो सौ वर्ग मीटर स्वास्थ्य केंद्र पश्चिम पेइचिंग में सब से बड़ा माना जाता है । इस केंद्र में आलम्पिक खेल के लिये विशेष अभ्यास उपकरण लगाये गये हैं , ताकि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के बाद अपनी शारीरिक शक्ति को बहाल करने में मदद दी जा सके । इस स्वास्थ्य केंद के नीचे स्वीमिंग पुल और पानी उपचार तालाब भी हैं , खिलाड़ी और सरकारी अधिकारी यहां पर निश्चिंत रूप से स्वीमिंग कर सकते हैं और विश्राम भी कर सकते हैं ।

वान शांग होटल ने जल्द ही आयोजित पैरा आलम्पिक खेल समारोह के मद्देनजर होटल के भीतर बाथरूमों व कमरों में अबाधित संस्थापन भी स्थापित किये हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040