पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह पर अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन ने अपने भाषण में आशा प्रकट की कि विश्व के विकलांग खिलाडी पेइचिंग में सुखभरा समय बिताएंगे ।तथ्यों से साबित हुआ है कि श्री क्रेवन की आशा पूरी हुई है ।पैरा ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों को खुशियां मनाने का सुअवसर मिला है ।उन को महसूस हुआ है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक पेइचिंग ऑलंपिक की तरह ही है ।
पैरा ऑलंपिक की सभी प्रतियोगिताएं पेइचिंग ऑलंपिक के स्टेडियमों में आयोजित हुईं ।उन्होंने बर्ड नेस्ट व वाटर क्यूब जैसे पेइचिंग के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में अपना सब से अच्छा प्रदर्शन किया ।अमरीकी खिलाडी एरिन पोपोविच ने तैराकी स्पर्द्धा में 4 स्वर्ण-पदक हासिल किए । उन्होंने चीनी राजकीय स्टेडियम वाटर क्यूब की बड़ी प्रशंसा की । उन्होंने कहा ,यह एक बहुत प्रगतिशील स्टेडियम है ।यहां अपने देश व अपनी टीम की ओर प्रतियोगिता में भाग लेना व पदक पाना एक सुनहरी बात है ।यहां मैं बडा गौरव महसूस करता हूं ।
हार्डवेयर के अलावा पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की सॉफ्ट वेयर भी प्रशंसनीय है ।पुरुष मार्ग साइक्लिंग रेस के चैंपियन अमरीकी खिलाडी ऑज सानचेज ने बताया , पेइचिंग राजधानी हवाई अड्डे पर पहुंचने बाद ऑलंपिक यातायात से लेकर हर स्टेडियम तक हमें बढिया सेवा मिली ।स्वयंसेवकों व कर्मचारियों ने बडा उत्साह दिखाया ।मैं इस से प्रभावित हूं ।
न सिर्फ संगठित काम बल्कि चीनियों की हिस्सेदारी पर दो ऑलंपिक समान रहे हैं।पेइचिंग ऑलंपिक की प्रतियोगिताओं की सभी टिकटें बिक गयीं ,जबकि पैरा ऑलंपिक की टिकटों की बिक्री की स्थिति भी संतोषजनक रही ।बहुत से स्टेडियम दिन भर उत्साही दर्शकों से भरे रहे।अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ के तकनीकी प्रतिनिधि व विकलांग साइक्लिंग समिति के अध्यक्ष बारबू ने कहा , हमारी सफलता स्थल पर आये दर्शकों की संख्या से भी प्रतिबिंबित हुई है ।साइक्लिंग प्रतियोगिता देखने वाले लोगों की संख्या बहुत बड़ी है ,जिन में बहुत जाने-माने व्यक्ति हैं ।
हौलेंड के पहियेदार टेनिस खिलाडी वरगीर को पहले दिन के मैंच में दर्शकों की संख्या से बहुत आश्चर्यजनक धक्का लगा ।उन्होंने कहा ,पहले दिन मैं ने दस हजार से ज्यादा दर्शक देखे ।इतने अधिक दर्शक पहियेदार टेनिस देखने के लिए आना कितनी अच्छी बात है ।मैं ने टी वी पर देखा कि अन्य खेलों की प्रतियोगिताओं में भी ऐसी ही स्थिति है ।उदाहरण के लिए व्हील चैयर बास्केटबाल की प्रतियोगिता में दर्शकों की संख्या बहुत थी।
पैरा ऑलंपिक की सफलता की चर्चा करते हुए पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति की कार्यकारी उपाध्यक्ष वांग श्यो छुएं ने कहा कि सब से पहले आयोजकों ने दो ऑलंपिकों को समान महत्व दिया ।इस के बाद पैरा ऑलंपिक ने विकलांगों के मानवीय ख्याल और समुचित सेवा को प्राथमिकता दी । उन्होंने कहा ,पैरा ऑलंपिक के उद्घाटन व समापन समारोह और इस दौरान हम विकलांग दोस्तों के साथ रहे। विकलांग दोस्तों के आत्म सम्मान व आत्मविश्वास की दृष्टि से हम ने समुचित सेवा की नीति अपनायी ।इसलिए विकलांग खिलाडियों को घर लौटने जैसा महसूस हुआ ।
अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का सारांश करते हुए कहा , हम ने एक शहर में दो ऑलंपिकों का आयोजन देखा।मेरा विचार है कि वे दोनों शानदार रहे और उन की अपनी- अपनी विशेषता भी रही।