चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 23 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 7वां एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन 24 और 25 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित होगा।
वर्तमान शिखर सम्मेलन का विषय है वार्तालाप, सहयोग व आपसी लाभ वाला समान विकास। एशिया-यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले 45 सदस्य देशों के नेता या प्रतिनिधि अनवरत विकास संबंधी सवाल समेत राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक क्षेत्रों में गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे। शिखर सम्मेलन एशिया व यूरोप के बीच समान बातचीत व आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाने में संलग्न रहेगा। (ललिता)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |