2008-09-23 18:32:31

चीन सरकार आयात-निर्यात उत्पादों की गुणवत्ता व खाद्य सुरक्षा पर बड़ा ध्यान दे रही है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग यू ने 23 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन सरकार आयात-निर्यात उत्पादों की गुणवत्ता व खाद्य सुरक्षा पर बड़ा ध्यान दे रही है।

चीन द्वारा विदेशों में निर्यातित मिलावटी दूध पाउडर का कैसे निपटारा किए जाने के सवाल के जवाब में सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन मिलावटी दूध पाउडर के सवाल पर संबंधित देशों व क्षेत्रों की चिन्ता को समझता है। चीन के संबंधित विभाग उन देशों व क्षेत्रों के खाद्य सुरक्षा विभागों के साथ सहयोग मजबूत करने को तैयार हैं, ताकि वस्तुगत व वैज्ञानिक रवैये व सिद्धांत से संबंधित सवाल का उचित समाधान किया जा सके।

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि मिलावटी दूध पाउडर का सवाल पैदा होने के बाद चीन सरकार ने उपभोक्ताओं के साथ जिम्मेदार रवैये से तुरंत इस सवाल का समाधान करने की दिशा में प्रयास किया। संबंधित विभागों ने भी सिलसिलेवार कदम उठाए हैं।

सुश्री च्यांग यू ने कहा कि चीन के संबंधित विभागों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन और विभिन्न देशों की सरकारों को सूचना दी, मिलावटी दूध पाउडर की चतुर्मुखी जांच की और संबंधित उपक्रमों से अपने उत्पादों को वापस लेने की मांग भी की। (ललिता)