23 सितम्बर को पश्चिमी चीन के शी एन उपग्रह के निरीक्षण व नियंत्रण केंद्र से मिली खबर के अनुसार चीनी अंतरिक्ष निरीक्षण व नियंत्रण केंद्र ने अभी तक बहुत देशों के साथ अच्छा सहयोग संबंध बना लिया है।
सूत्रों के अनुसार पिछली शताब्दी के 90 के दशक के आरंभ में शी एन उपग्रह निरीक्षण व नियंत्रण केंद्र ने क्रमशः दसेक विदेशी उपग्रहों को संपूर्ण व अच्छी निरीक्षण व नियंत्रण सेवा दी। इस के साथ कुछ देशों ने चीन द्वारा छोड़े उपग्रह से भी अच्छी सेवा हासिल की।
वर्तमान में शी एन उपग्रह केंद्र ने फ्रांस, स्वीजटरलैंड आदि देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निरीक्षण व नियंत्रण किया है।(रूपा)