2008-09-23 18:28:33

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि चीन अमरीका द्वारा चीनी धार्मिक व जातीय नीति की निंदा करने का दृढ़ विरोध करता है

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जांग यू ने 23 सितम्बर को पेइचिंग में कहा कि चीन अमरीका द्वारा चीनी धार्मिक व जातीय नीति की निंदा करने का दृढ़ विरोध करता है।

हाल में अमरीकी विदेश मंत्रालय ने 2008 अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक मुक्ति रिपोर्ट जारी की, जिस में चीन की धार्मिक नीति व मुक्त स्थिति की निंदा की गयी है। इस के प्रति जांग यू ने कहा कि अमरीका द्वारा चीनी धार्मिक व जातीय नीति की निंदा करना अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का उल्लंघन है और चीनी भीतरी मामलों में दखल है, चीन इस का दृढ़ विरोध करता है। चीन सरकार कानून के अनुसार नागरिकों की धार्मिक मुक्ति की रक्षा करती है।

जांग यू ने कहा कि चीन अमरीका से दूसरे देशों के धार्मिक मामलों में दखल न देने और जारी उक्त रिपोर्ट बंद करने की मांग की।(रूपा)