23 सितम्बर सुबह शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान के प्रक्षेपण क्षेत्र में अंतिम जांच पूरी हो गयी है, जिस का प्रतिक है कि शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान प्रक्षेपण के इंतजार में है।
उसी दिन सुबह नौ बजे जुइ छ्वान अंतिक्ष प्रेक्षपण केंद्र में विभिन्न विशेषज्ञों व कर्मचारियों ने जांच के लिये सारी तैयारी कर ली। प्रक्षेपण व्यवस्था के महानिदेशक छउन जी जुन ने परिचय देते हुए कहा कि 22 सितम्बर को तकनीकी कर्मचारियों ने प्रक्षेपण क्षेत्र में रॉकेट, अंतरिक्षयान की पूरी तरह जांच की और सभी सामान्य रूप से चल रहे हैं।
सुबह के दस बजे तक संयुक्त जांच सुभीते से पूरी हो गयी। पूरी व्यवस्था गुणवत्ता की समीक्षा के जरिये शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण शुरू किया जाएगा।(रूपा)