23 तारीख की सुबह चीन के निंग शा हुइ स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगींठ मनाने का भव्य समारोह प्रदेश की राजधानी इन छुएं में आयोजित हुआ।चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के स्थाई समिति के सदस्य ह को छांग के नेतृत्व वाला चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधि मंडल इस में उपस्थित हुआ ।
श्री ह को छांग ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि निंग शा के विकास ,प्रगति व चिरस्थाई स्थिरता को पूरा करने के लिए जातीय स्वायत्त व्यवस्था पर कायम रहकर समानता ,एकता, पारस्परिक लाभ व सामंजस्य वाले सामाजिक जातीय संबंधों को मजबूत किया जाना चाहिए और आर्थिक निर्माण को केंद्र में रख कर सुधार व वैदेशिक खुलेपन को बढाते हुए आर्थिक व सामाजिक समंवित विकास बढाया जाना तथा आत्म विकास की क्षमता उन्नत की जानी चाहिए ।
पचास वर्ष पहले निंग शा हुइ स्वायत्त प्रदेश स्थापित हुआ था । चीन की जातीय क्षेत्रीय स्वायत्त व्यवस्था के तहत केंद्रीय सरकार के नेतृत्व में अल्प संख्यक जातिय बहुल समूह वाले क्षेत्रों में स्वायत्त संस्थाओं की स्थापना की जाती है ,जहां क्षेत्रीय स्वायत्तता लागू होती है ।अब चीन में कुल 155 जातीय स्वायत्त इलाके हैं और प्रांत स्तरीय पांच स्वायत्त प्रदेश हैं ।