तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती अस्पताल के महा प्रबंधक चांगतुए ने 20 तारीख को कहा कि चीन सरकार जातीय संस्कृति के विकास और उसे आगे ले जाने के कार्य को भारी महत्व देती है, तिब्बती चिकित्सा व औषधि तिब्बती जाति की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति होने के नाते उसका भारी विकास हुआ है।
श्री चांगतुए ने ल्हासा में आयोजित चीन के तिब्बत की प्रथम जातीय परम्परा चिकित्सा व औषधि प्रदर्शनी के शिखर मंच में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय व स्वायत्त प्रदेश की सरकार तिब्बती चिकित्सा व औषधि के अनुसंधान कार्य को भारी महत्व देती है, अलग अलग तौर से तिब्बती चिकित्सा व औषधि के वैज्ञानिक अनुसंधान आधारभूत संस्थापन के निर्माण व तकनीशीयनों के प्रशिक्षण के लिए एक करोड़ रन मिन पी का अनुदान किया है।
वर्तमान तिब्बत में 18 तिब्बती चिकित्सा व औषधि संस्थाए हैं और इस में कार्यरत लोगों की संख्या 2000 से अधिक हैं, रोग इलाज का स्तर भी निरंतर उन्नत होता जा रहा है। तिब्बती चिकित्सा व औषधि उद्योग फिलहाल 360 से अधिक तिब्बती औषधियां उत्पादन करने में सक्षम हैं, गत वर्ष तिब्बती औषधि का उत्पादन मूल्य 66 करोड़ रन मिन पी तक जा पहुंचा है।