2008-09-20 19:43:00

शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान राकेट व प्रक्षेपित टॉवर से जुड़कर प्रक्षेपण क्षेत्र में स्थानांतरित हुआ

20 तारीख के दोपहर के बाद 15 बजकर 15 मिनट पर शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान, लंबे मार्च नंबर दो एफ़ राकेट तथा प्रक्षेपित टॉवर से जुड़कर प्रक्षेपण क्षेत्र में भेजा गया । यह इस बात का द्योतक है कि शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान की प्रक्षेपण तैयारी अंतिम दौर में प्रविष्ट हो गयी है।

चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के न्यूज़ प्रवक्ता ने इस से पहले घोषणा की कि शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान सितंबर की 25 तारीख व 30 तारीख के बीच उचित समय पर छोड़ा जाएगा। उसी समय तीन अंतरिक्ष यात्री उड़ान दल गठित करेंगे। और इस बार शनचो नंबर सात अंतरिक्षयान का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य यह है कि अंतरिक्ष यात्री केबिन से बाहर जाएगा।(चंद्रिमा)