चीनी जातीय स्वास्थ्य संघ व चीनी तिब्बती संस्कृति संरक्षण व विकास संघ द्वारा एक साथ आयोजित चीन के तिब्बती जातीय परंपरागत चिकित्सा व दवा मेला 20 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में उदघाटित हुआ।
एक बहुजातियों वाले देश के रुप में जातीय चिकित्सा व दवा हमेशा चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों व औषधियों की चमक-दमक है। चीन में 12 हजार प्रकारों वाली जड़ी बुटियों की भरमार होती है और जातीय आषधियों की किस्में कोई आठ हजार से ज्यादा है। नये चीन की स्थापना के बाद, खास तौर पर सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद सरकार जातीय चिकित्सा पद्धतियों व आषधियों के विकास पर बड़ा ध्यान देती है, जिससे कुछ जातीय चिकित्सा व दवा व्यवसाय कुछ अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में प्रमुख व्यवसाय बन गया।
तीन दिवसीय इस तिब्बती जातीय परंपरागत चिकित्सा व दवा मेले में चीनी व पश्चिमी दवाओं, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की जांच-पड़ताल तथा पैकेजिंग मशीनों की प्रदर्शनी व बिक्री होती हैं, और विशेष चिकित्सा तकनीक व जातीय चिकित्सा व दवाओं में पूंजी-निवेश आकर्षित करने जैसी गतिविधियां भी चलायी जाती हैं ।(चंद्रिमा)