2008-09-20 19:37:45

चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिन फिंग पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक के सत्कार सम्मेलन में उपस्थित

शुक्रिया आदा करने के लिये पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक का सत्कार सम्मेलन 19 तारीख की रात को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिन फिंग ने इस में उपस्थित होकर भाषण दिया। उन्होंने उन सभी लोगों के प्रति तहदिल से धन्यवाद प्रकट किया, जिन्होंने पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक की सफल आयोजन के लिये योगदान दिया है। श्री शी चिन फिंग ने इस पर जोर दिया है कि चीन विश्व के विभिन्न देशों की जनता के साथ स्थिर शांति व समान समृद्धि की सामंजस्यपूर्ण दुनिया का निर्माण करने की कोशिश करेगा। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 के पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक क्रमशः समाप्त हुए हैं। चीन ने अपना यह वचन निभाया है कि एक विशेष व उच्च स्तरीय आलंपिक का आयोजन किया गया, और दोनों आलंपिक बराबर शानदार हैं। यहां मैं चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से उन सभी लोगों, जिन्होंने पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक की सफलता के लिये योगदान दिया है, को सच्चे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

श्री शी चिन फिंग ने यह भी कहा है कि, हालांकि आलंपिक व पैरा आलंपिक अल्पकालिक हैं, पर चीनी जनता व विश्व जनता की मित्रता दर्घकालीन है। पेइचिंग आलंपिक व पैरा आलंपिक ने हमें एकता, मित्रता व सहयोग की मानसिक संपत्ति छोड़ी। आलंपिक से विश्व ने चीन को ज्यादा समझ लिया, और चीन ने भी विश्व को ज्यादा समझ लिया। हमें इस मानसिक संपत्ति पर गर्व है।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040