चीनी कृषि मंत्रलाय के संबंधित अधिकारी ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि अगर आगे समय में बड़ी प्राकृतिक विपदा पैदा न होगी, तो इस वर्ष में चीन की कुल कृषि पैदावर वर्ष 1998 के सर्चोच्च ऐतिहासिक स्तर को पार कर होगी, जिस से सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद प्रथम बार कृषि पैदावार में लगातार पांच वर्षों तक वृद्धि प्रवृति बनी रहेगी ।
चीनी कृषि मंत्रालय के अनुमान के अनुसार इस वर्ष फसलों की बुवाई का क्षेत्रफल 10 करोड़ हैक्टर है, जो गत वर्ष से छह लाख 60 हज़ार ज्यादा है । जिन में धान, मक्कई और सोयाबीन आदि फसलों की बुवाई में ज्यादा वृद्धि हुई है ।
इस अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष चीनी केंद्रीय वित्त ने कृषि, गांव और किसान के लिए ज्यादा पूंजी लगायी और उदार नीतियां लागू की , जिस से व्यापाक किसानों की सक्रियता बढ़ गई ।(श्याओ थांग)