उत्तर पश्चिमी चीन के कान सू प्रांत के च्योछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के संबंधित अधिकारी ने 19 तारीख को कहा कि शङ चो नम्बर सात अंतरिक्ष यान 18 तारीख को छांगचङ नम्बर दो एफ़ रॉकेट के साथ जुड कर हाल में प्रक्षेपण स्थल पहुंचाया जाएगा ।
इस अधिकारी ने च्योछ्वान में कहा कि रॉकेट और अंतरिक्षयान प्रक्षेपण केंद्र पहुंचने के बाद समानव अंतरिक्ष परियोजना की विभिन्न प्रणालियों का अनेक बार संयुक्त अभ्यास किया गया । वर्तमान में अंतरिक्ष यान, रॉकेट आदि संयंत्रों की स्थिति बेहतरीन है । प्रक्षेपण की विभिन्न तैयारियां सुचारू रूप से की जा रही हैं ।
पता चला है कि शङचो नम्बर सात समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेप सितम्बर की 25 से 30 तारीख के बीच समुचित समय पर किया जायेगा ।(श्याओ थांग)