2008-09-19 19:42:35

श्री सार्कोज़ी ने पेइचिंग पैरा आलंपिक की सफलता की प्रशंसा की

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति श्री निकोलस सार्कोज़ी ने 18 तारीख की रात को एलिसे भवन में अभी-अभी पेइचिंग से अपने देश वापस आए फ़्रांसीसी पैरा आलंपिक प्रतिनिधि मंडल और चीनी विकलांग तलवार खिलाड़िन चिन चिंग से भेंट की। और उन्होंने पेइचिंग पैरा आलंपिक की सफलता की प्रशंसा की।

श्री सार्कोज़ी ने अपने भाषण में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक खेलों में यह एक सफल पैरा ऑलंपिक है। ग्यारह दिनों में 147 देशों व क्षेत्रों से आए चार हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस पैमाने से पैरा आलंपिक विश्व में सब से महत्वपूर्ण खेल समारोहों में से एक बन गया है। और मीडिया ने भी इस बार के समारोह पर अभूतपूर्व ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि फ़्रांसीसी खिलाड़ियों ने 12 स्वर्ण, 21 रजत व 19 कांस्य पदकों की उपलब्धि प्राप्त की, यह एक आसान बात नहीं है। खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दृढ़ता व साहस दिखाया।

श्री सार्कोज़ी ने चीनी विकलांग खिलाड़िन चिन चिंग के आगमन पर विशेष स्वागत किया, और चिन चिंग की यह कह कर प्रशंसा की कि उन्होंने न सिर्फ़ चीन के लिये गौरव प्राप्त किया, बल्कि खेल के मूल्य के लिये भी गौरव प्राप्त किया है।(चंद्रिमा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040