2008-09-19 16:27:43

चीन की विभिन्न परियोजनाओं से तिब्बती संस्कृति कार्य का तेज़ विकास प्राप्त हुआ

इधर के दस वर्षों में देश और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश ने तिब्बत के बुनियादी सांस्कृतिक निर्माण में पूंजी लगाने और संबंधित बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को मज़बूत किया है ।

चीन ने गांव-गांव में मार्ग व दूर संचार परियोजना, पश्चिमी भाग में रेडियो व टी.वी. कार्यक्रम परियोजना, सांस्कृतिक सूचना संसाधन के समान उपभोग वाली परियोजना, गांवों व कस्बों में सांस्कृतिक संस्थापन निर्माण परियोजना, गांवों में फिल्म परियोजना तथा किसानों के लिए वाचनालय निर्माण परियोजना आदि शुरु की हैं जिन से तिब्बत में बुनियादी सांस्कृतिक निर्माण कदम ब कदम तेज़ हो रहा है । वर्ष 2008 में तिब्बत में कुल 648 टाऊनशिपों व कस्बा स्तरीय रेडियो व टी.वी. स्टेशन स्थापित किए गये, जबकि प्रशासनिक गांव स्तरीय रेडियो व टी.वी. स्टेशनों की संख्या 5917 है । गांव स्तरीय रेडियो व टी.वी. स्टेशनों की संख्या 2546 है । अब तिब्बत में 45 कांउटियों में सांस्कृतिक केंद्र और वाचनालय दोनों उपलब्ध हैं, सांस्कृतिक सूचना संसाधन के समान उपभोग वाले केंद्रों की संख्या 24 है , इस के साथ ही 90 प्रतिशत से ज्यादा प्रशासनिक गांवों में हर माह फिल्म दिखाय़ी जाती है ।(श्याओ थांग)