2008-09-19 16:15:37

ब्रिटिश खेल जगत के व्यक्तियों ने पेइचिंग ऑलंपिक व पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया

पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक सफलता से समाप्त हुआ है।चार साल बाद ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक ब्रिटेन में आयोजित होगा ।अगले मेजबान की नजर में पेइचिंग ऑलंपिक व पेइचिंग पैरा ऑलंपिक कैसा रहा ।इस सवाल को लेकर हाल ही में लंदन स्थित हमारे संवाददाता ने ब्रिटिश खेल जगत के कुछ व्यक्तियों से साक्षात्कार किया ।

श्री मोलिहान ब्रिटिश ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं ।उन्होंने कहा कि पेइचिंग ने ब्रिटिश ऑलंपिक खेल प्रतिनिधि मंडल को सुनहरा अनुभव दिलाया ।उन को पेइचिंग ऑलंपिक में अच्छी उपलब्धि प्राप्त हुई है ।उन्होंने कहा ,ब्रिटेन ने पेइचिंग ऑलंपिक में भाग लेने के लिए कुल 311 खिलाडी भेजे ।पेइचिंग ऑलंपिक ने उन को सब से अच्छे खेल संस्थापन प्रदान किये ।पेइचिंग ऑलंपिक की तैयारी विश्व स्तर की है ।सब से महत्वपूर्ण बात है कि पेइचिंग ने खिलाडियों की जरूरत को प्रथम स्थान पर रखा ,जो वर्ष 2012 लंदन ऑलंपिक के आयोजन के लिए एक मूल्यवान अनुभव है ।

ब्रिटिश ऑलंपिक समिति के सी यी ओ व पेइचिंग ऑलंपिक प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री क्लेग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान विदेशी खिलाडियों को प्रचुर अनुभव हुए ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक आंदोलन में भाग लेने से आप को विभिन्न क्षेत्रों व विभिन्न संस्कृतियों व काम करने के विभिन्न तरीके मालूम होते हैं ।चीन में हमें अभूतपूर्ण अनुभव व सुनहरी संस्कृति का मजा मिला है ।इस के अलावा चीनियों का ह्यूमर भी विशिष्ट है ।

श्री क्लेग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के साथ सहयोग करने वाले 100 से ज्यादा ब्रिटिश कर्मचारी हैं ।उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक से बहुत मूल्यवान अनुभव पाया ,जो लंदन ऑलंपिक की तैयारी के लिए लाभकारी होगा।

पैरा ऑलंपिक की चर्चा करते हुए ब्रिटिश ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष मोनिहान ने कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में जो बदलाव आया , उस ने पैरा ऑलंपिक के विकास के लिए महत्वपूर्ण संपत्ति छोडी है ।उन्हों ने कहा ,विकलांग खिलाडियों न सिर्फ उन शानदार स्टेडियमों में प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उन संस्थापनों का आनंद उठाया , बल्कि पेइचिंग ऑलंपिक गांव ने विकलांग खिलाडियों को एक घर दिया ।वहां की सेवा व विभिन्न संस्थापनों को विकलांग खिलाडियों का जोरदार स्वागत मिला ।मेरे विचार में पैरा ऑलंपिक एक अत्यंत महत्वपूर्ण दौर में दाखिल हुआ है यानी लोग न सिर्फ विकलांगों पर ध्यान देते हैं ,बल्कि विकलांग खिलाडियों की क्षमता पर ध्यान देने लगे हैं ।यह भावी पैरा ऑलंपिक के लिए एक महान मोड होगा । यह पेइचिंग पैरा ऑलंपिक द्वारा छोडी गयी एक महत्वपूर्ण संपत्ति है ।

पेइचिंग के आयोजन से पेइचिंग और बाहरी विश्व अधिक नजदीक हो गये हैं।चीनी जनता ने विश्व संस्कृति की विविधिता देखी और पैरा ऑलंपिक से चीन ने विकलांगों की जरूरत पर अधिक महत्व दिया । दूसरी तरफ ऑलंपिक के जरिये विश्व ने एक अधिक विश्वास ,खुलेपन व समृद्धि वाला असली चीन देखा ।