2008-09-19 15:56:56

विदेशी मिडिया संस्थाओं ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की प्रशंसा की

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की पवित्र अग्नि 17 तारीख की रात को चीनी राष्ट्रीय   स्टेडियम में बुझ गई, इधर के दो दिनों में फ्रांस, अमरीका, ब्रिटेन, हॉलैंड और सिंगापुर आदि देशों की मीडिया संस्थाओं ने क्रमशः पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की प्रशंसा की और माना कि चीन ने बहुत सफल पैरा ऑलंपिक का आयोजन किया है, पेइचिंग ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक आदर्श मिसाल बन गए हैं ।

नम्बर तीन फ्रांसीसी टी.वी. स्टेशन   ने अपने वेबसाईट पर लेख प्रकाशित कर कहा कि तथ्यों से जाहिर है कि चीन ने विश्व को एक श्रेष्ठ पैरा ऑलंपिक दिया, पेइचिंग पैरा ऑलंपिक पेइचिंग ऑलंपिक के बराबर समान श्रेष्ठ है । फ्रांसीसी खेल  दैनिक  अखबार लेगुइपे ने लेख प्रकाशित कर कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक सच्चे माइने में विकलांग खिलाड़ियों का दिवस है ।  

अमरीकी असोशिएट प्रेस ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि पैरा ऑलंपिक के समापन समारोह के साथ पेइचिंग ऑलंपिक सफलतापूर्ण समाप्त हुआ। अमरीकी अधिकारी मेज़बान देश के रूप में चीन द्वारा पैरा ऑलंपिक के लिए निर्मित आश्चर्यजनक व्यायामशालाओं और सुव्यवस्थित संगठनात्मक कार्य के प्रशंसक हैं । पैरा ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग का मौसम बहुत सुहावना रहा और यातायात सामान्य रहा ।

हॉलैंड के अंतरराष्ट्रीय रेडियो की रिपोर्ट में बल दिया गया है कि अंतरारष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रेवन ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का उच्च मूल्यांकन किया कि वह इतिहास में सब से अच्छा पैरा ऑलंपिक है ।

सिंगापुर के ल्येनहे ज़ाओबाओ के लेख में कहा गया है कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक आश्चर्यजनक है । पेइचिंग ने अपने उत्साह से दो ऑलंपिक समान श्रेष्ठ वाले वचन का पालन किया ।(श्याओ थांग)