2008-09-18 19:23:50

प्रथम चीनी तिब्बती जातीय परम्परागत चिकित्सा व औषधि मेला 20 तारीख को ल्हासा में आयोजित होगा

संवाददाता द्वारा हाल में संबंधित विभाग से मिली खबर के अनुसार प्रथम चीनी तिब्बती जातीय परम्परागत चिकित्सा व औषधि मेला सितम्बर की 20 से 22 तारीख तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में आयोजित होगा, जिस का मकसद जातीय चिकित्सा व औषधि संस्कृति का प्रसार करना, जातीय चिकित्सा व औषधि विकास की उपलब्धियों की प्रदर्शनी करना, जातीय चिकित्सा विकास, आदान-प्रदान व सहयोग के लिए विशाल मंच प्रदान करना है । मौजूदा मेला चीनी जातीय स्वास्थ्य संघ और चीनी तिब्बती संस्कृति संरक्षण व विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा ।

जातीय चिकित्सा व औषधि चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधियों का श्रेष्ठ अंग है, और जातीय क्षेत्रों के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण भाग भी है । चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने जातीय चिकित्सा को भारी महत्व दिया है, जिस से जातीय चिकित्सा व औषधि व्यवसाय कुछ अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में प्रमुख स्तंभ वाला व्यवसाय बन गया है ।

मौजूदा मेले में चिकित्सा व औषधि प्रदर्शनी व बिक्री, पूंजी निवेश व सहयोग, श्रेष्ठ कारोबारों का चयन, शिखर मंच और तिब्बती संस्कृति व तिब्बती चिकित्सा व औषधि संस्कृति का निरीक्षण आदि कई भाग होंगे।(श्याओ थांग)