जातीय चिकित्सा व औषधि चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधियों का श्रेष्ठ अंग है, और जातीय क्षेत्रों के आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण भाग भी है । चीन में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार ने जातीय चिकित्सा को भारी महत्व दिया है, जिस से जातीय चिकित्सा व औषधि व्यवसाय कुछ अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में प्रमुख स्तंभ वाला व्यवसाय बन गया है ।
मौजूदा मेले में चिकित्सा व औषधि प्रदर्शनी व बिक्री, पूंजी निवेश व सहयोग, श्रेष्ठ कारोबारों का चयन, शिखर मंच और तिब्बती संस्कृति व तिब्बती चिकित्सा व औषधि संस्कृति का निरीक्षण आदि कई भाग होंगे।(श्याओ थांग)