मिशन पूरा करते समय स्थानीय तिब्बती लोगों के साथ सुचारु आदान-प्रदान के लिए तिब्बत में तैनात एक अमुक यूनिट के हजारों सैनिक तिब्बती भाषा सीख रहे हैं ।
रिपोर्ट के अनुसार सैनिक विविधतापूर्ण माध्यमों से तिब्बती भाषा सीखने में रुचि लेते हैं । वे तिब्बती भाषा पर जल्द ही माहारत हासिल करने के लिये तिब्बती अध्यापकों को बुलाते हैं और 20 से अधिक तिब्बती अफसरों व सैनिकों को चुनकर मदद देते हैं ।
पढ़ने के साथ-साथ वे बोलचाल तिब्बती भाषा को ज्यादा प्रधानता देते हैं , ताकि तिब्बत की रक्षा और तिब्बती जनसमुदाय की सेवा करने का अपना दायित्व निभाया जा सके। (पवन)