18 सितंबर को प्रकाशित जन-दैनिक में छपे एक संपादकीय में पेइचिंग पैरा-ऑलंपियाड की समाप्ति पर हार्दिक बधाई दी गई।
संपादकीय में कहा गया है कि पिछले दसेक दिनों में विभिन्न देशों के विकलांग खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन व दृढ़ संकल्प से सारी दुनिया के लिए एक विशेषता व उच्च स्तर वाला महान खेल समारोह तैयार किया गया।
संपादकीय में यह भी कहा गया है कि पैरा-ऑलंपियाड के सफल आयोजन से जाहिर है कि दुनिया के विकलांग दोस्त एक बड़ा महत्वपूर्ण समूह हैं। विभिन्न देशों की सरकारों व आम लोगों को बुनियादी जीवन, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार व सामाजिक हिस्सेदारी आदि क्षेत्रों में उन्हें सहायता देनी चाहिए। हमें चाहिए कि विकलांग सामाजिक गारंटी व्यवस्था का सुधार करें, उन के हितों का सम्मान व रक्षा करें और विकलांग कार्य के विकास पर और ज्यादा ध्यान दें। (ललिता)