2008-09-18 19:19:43

वैज्ञानिक ऑलंपियाड की उपलब्धियों का प्रयोग पेइचिंग ऑलंपियाड के बाद व्यापक रूप से किया जाएगा

चीनी विज्ञान व तकनीक मंत्री श्री वान कांग ने 17 सितंबर को मध्य-पूर्व चीन के हनान प्रांत के चंगचो शहर में आयोजित 10वें चीनी विज्ञान व तकनीक संघ के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि वैज्ञानिक ऑलंपियाड की उपलब्धियों का प्रचार व प्रयोग पेइचिंग ऑलंपियाड के बाद व्यापक रूप से किया जाएगा।

श्री वान कांग ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड के बाद चीन में नई ऊर्जा गाड़ी का विकास औद्योगिक चरण में दाखिल होने वाला है, तृतीय मोबाइल टेलीफोन की तकनीक सूचना उद्योग के विकास को बढ़ावा देगी और सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन व्यवस्था तथा ऊर्जा किफायत तकनीक औद्योगिक विकास की दिशा में होगा। ऑलंपियाड में व्यापक रूप से प्रयुक्त पर्यावरण संरक्षण तकनीक का प्रयोग ऊर्जा किफायत व कम निकास में किया जाएगा। विभिन्न स्टेडियमों के निर्माण में प्रयुक्त टिकाऊ इस्पात सामग्री नागरिक निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी।

तकनीक ऑलंपियाड के लिए चीन के 35 हजार वैज्ञानिक व्यक्तियों ने 1200 से ज्यादा परियोजनाओं का समर्थन किया और अन्तरराष्ट्रीय संसाधनों का फायदा उठाकर सक्रिय रूप से अन्तरराष्ट्रीय सहयोग किया है। (ललिता)