2008-09-18 19:14:53

विदेशी मीडिया ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की

विदेशी मीडिया ने 17 सितंबर को पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह पर ध्यान दिया और इस की प्रशंसा की।

एन.बी.सी के अधीन वेबसाईटों ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया। समापन समारोह समाप्त करने के बाद एन.बी.सी के दो टिप्पणीकारों ने कहा कि एक सफल ऑलंपियाड के आयोजन के बाद चीन ने इतिहास में सबसे अच्छे पैरा ऑलंपियाड का आयोजन भी किया है।

बी.बी.सी ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह का सीधा प्रसारण किया। टिप्पणीकार ने कहा कि समापन समारोह में दर्शकों ने पश्चिमी देशों में लुप्त सबसे प्रभावित दृष्यों को देखा और ये दृश्य हमेशा लोगों की याद में रहेंगे।

उसी दिन जापान की क्योदो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड का समापन समारोह बहुत शानदार है।

ए.एफ.फी ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह पर टिप्पणी करते हुए कहा कि चीन की बड़ी कोशिशों से यह जाहिर है कि चीन द्वारा पैरा ऑलंपियाड पर दिया गया ध्यान पेइचिंग ऑलंपियाड की ही तरह है। चीन ने यह वचन दिया है कि दो ऑलंपियाड एक ही तरह शानदार हैं। अंतर्राष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रेवन का विचार है कि चीन ने इस लक्ष्य को पूरा किया है।

जर्मनी के अखबार हान्दल्सबलाट में 17 तारीख को छपे इतिहास में सबसे अच्छा पैरा ऑलंपियाड शीर्षक एक लेख में कहा गया है कि लोगों की अपेक्षा से बढ़ कर चीन ने इतिहास में सबसे अच्छा पैरा ऑलंपियाड का आयोजन किया है।

सिंगापुर के मीडिया ने पेइचिंग पैरा ऑलंपियाड के समापन समारोह की समय पर रिपोर्ट दी। जान्नल न्यूज एशिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन सरकार ने दिए गए दो ऑलंपियाड एक ही तरह के शानदार होने के वचन का पालन किया है।

(वनिता)