2008-09-18 16:52:17

पेइचिंग ,नमस्कार ।

17 सितंबर की रात पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा ऑलंपिक का समापन समारोह राजकीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट में सफलता से संपन्न हुआ ।इस तरह लगभग दो महीने चले पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक समाप्त हुए हैं।पेइचिंग ने विश्व के सामने दोनों ऑलंपिक शानदार बनाने का वायदा पूरा किया ।विदाई लेते समय पैरा ऑलंपिक में भाग लेने वाले विभिन्न देशों के खिलाडियों ,कोचों ,स्वयंसेवकों व सरकारी अधिकारियों ने पेइचिंग का उच्च मूल्यांकन किया ।

श्री चार्लस रामपेन इंडोनेशियाई पहियेदार टेनिस टीम के कोच हैं ।उन्होंने कहा ,यहां मैं ने बहुत नये दोस्त बनाये ।वे बहुत मैत्रीपूर्ण व उत्साहपूर्ण हैं ।मैं ने बहुत स्वयंसेवक व यहां के अधिकारियों से भी पहचान बना ली है ।पेइचिंग हमारे घर जैसा है ।हां ,यह सच्च है कि पेइचिंग हमारे घर की तरह ही है ।

सुश्री पेरिक ने सेल्विया को पैरा ऑलंपिक का पहला टेबल टेनिस पदक दिलाया।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि अगर मौका मिलेगा ,तो वे भी पेइचिंग आना चाहती हैं ।उन्होंने कहा ,क्योंकि इस बार प्रतियोगिता में भाग लेने का काम भारी था ,इस लिए पेइचिंग व चीनी संस्कृति जानने का समय ज्यादा नहीं मिला ।चीनी जनता की मैत्री व उत्साह मैं भूल नहीं सकती ।मेरी आशा है कि बाद में मैं फिर चीन आऊं और पेइचिंग देखूं।

पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की सेवा में बहुत विदेशी स्वयंसेवक भी हैं ।वे पेइचिंग में बिताये समय को बहुत मूल्यवान समझते हैं ।21 वर्षीय रेबेक्का अमरीकी एमर्सोन कालेज से आयी एक स्वयंसेविका हैं ।स्वयंसेविका के नाते उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लिया ।स्वयंसेवा करने से उन्हें बडी उपलब्धि प्राप्त हुई ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक के दौरान मैं ने बहुत स्वयंसेवक व संवाददाताओं से पहचान बनाई है ।हमारे संबंध बहुत अच्छे रहे ।पैरा ऑलंपिक के दौरान मैं विकलांग खिलाडियों की सेवा करके बहुत खुश हूं ।पेइचिंग से रवाना होने वाली हूं , मुझे थोडा दुख है ।पर सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक से मुझे अप्रत्याशित उपलब्धि व खुशी प्राप्त हुई है। पूरे विश्व के लोग इस खेल समारोह में इकट्ठे हुए हैं ।ऑलंपिक लोगों को बताता है कि खुशी के लिए राष्ट्रीय सीमाओं का मसला नहीं है ।

अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष क्रेवन ने इस पैरा ऑलंपिक की बडी सराहना की ।उन्होंने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक को प्रेम भरा ,प्रभावशाली और सकारात्मक खेल समारोह बताया ।उन्होंने कहा ,मैं पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति ,चीन सरकार और पैरा ऑलंपिक के आयोजक शहर पेइचिंग ,छिंग ताओ और हांग कांग को धन्यवाद देता हूं। यहां दो ऑलंपिक खेल समारोह का आयोजन हुआ ।मुझे लगता है कि दोनों ऑलंपिकों की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं ।पर पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक दोनों शानदार रहे ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के समापन समारोह पर श्री क्रेवन ने चीनी भाषा में कहा कि जब दोस्त सुदूर क्षेत्र से आते हैं ,तो खुशियां मनाने का वक्त आता है । उन्होंने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक को इतिहास में सब से महान पैरा ऑलंपिक बताया ।अपने भाषण में उन्होंने चीनी भाषा में पेइचिंग और चीन के प्रति आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा ,2500 वर्ष पहले कन्फूशियस ने कहा था कि जब दोस्त सुदूर क्षेत्र से आते हैं ,तो खुशियां मनाने का वक्त आता है ।चालू पैरा ऑलंपिक इतिहास में सब से महान पैरा ऑलंपिक है ।हांगकांग धन्यवाद ,छिंग ताओ धन्यवाद ,पेइचिंग धन्यवाद ,चीन धन्यवाद ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लेने वाली थाइलैड की उप पर्यटन व खेल मंत्री सुश्री सासिटारा ने चीन को बधाई दी ।उन्होंने कहा ,मैं चीन को हार्दिक बदाई देता हूं ।चीन ने सफलता से ऑलंपिक व पैरा ऑलंपिक का आयोजन किया और विभिन्न देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों ,कोचों ,अधिकारियों व दर्शकों की बढिया सेवा प्रदान की ।बहुत लोग कहते हैं कि विश्व में बहुत कम देश ऐसी तैयारी कर सकते हैं ।मैं फिर एक बार चीन को बधाई देता हूं ।

पैरा ऑलंपिक के समापन समारोह पर अगले पैरा ऑलंपिक के मेजबान शहर लंडन ने 8 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया ।

17 सिंतबर की रात साढे नौ बजे पूरे विश्व को उमंग ,खुशी ,प्रेम व प्रभाव लाने वाले पेइचिंग वर्ष 2008 पैरा ऑलंपिक का प्रमुख मशाल धीरे धीरे बुझ गया ।शानदार आतिशबाजी प्रदर्शन से पेइचिंग फिर खुशियों की सागर में पडा ।पेइचिंग नमस्ते ।लंडन फिर मिलें ।