2008-09-18 16:47:00

2 पेइचिंग पैरा आलंपिक पर विदेशी संवाददाताओं का प्रभाव

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक 17 तारीख को समाप्त हुआ ।पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लेने वाले खिलाडियों की संख्या एक ऐतिहासिक रिकार्ड है ।इस के अलावा इस पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग करने वाले संवाददाताओं की संख्या एक नया रिकार्ड भी है ।विभिन्न देशों व क्षेत्रों की मीडिया ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के आंकडों के अनुसार 6 हजार से अधिक संवाददाता ने पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लिया ,जिन में से लगभग 3000 विदेशी संवाददाता हैं ।विश्व की मशहूर समाचार एजेंसी ए पी ,राइटर ,ए एफ पी ने पेइचिंग में विशेष रिपोर्टिंग टीम भेजी ।

सुहा इब्राहिम मिश्र के नील स्पोर्टस चेनल की संवाददाता है ,जिन्होंने कई बार पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग की है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि मिश्र के बीसेक संवाददाता पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग के लिए पेइचिंग आये ,जो इतिहास में सब से ज्यादा है ।उन की नजर में पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का संगठन श्रेष्ठ रहा ।उन्होंने कहा ,कहा जा सकता है जो पैरा ऑलंपिकों में मैं ने भाग लिया है ,पेइचिंग पैरा ऑलंपिक सब से शानदार है ।यहां का संगठन काम असाधारण है ।मीडिया के कर्मचारी सुचारू रूप से काम क्षेत्र ,दर्शन क्षेत्र व साक्षात्मकार क्षेत्र में काम करते हैं ।स्वयंसेवक हमेशा मुस्कारते हुए हम को सेवा करते हैं ।संक्षिप में कहे तो सभी प्रबंधन अच्छा है ।

श्री नोआडा इटली के राष्ट्रीय रेडियो के संवाददाता हैं ।अपने अनुभव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,पेइचिंग पैरा ऑलंपिक बहुत अच्छा रहा ।संगठन काम में कोई समस्या नहीं हुई ।आयोजकों ने हमेंस यथासंभव सुविधा प्रदान की ।हम आसानी से विभिन्न स्टेडियम जा सकते थे ।इस के अलावा बहुत कम समय में पेइचिंग ने शहर को सुधारा ,जिस से विकलांग दोस्तों को बडी सुविधा मिली ।कहा जा सकता है कि रिपोर्टिंग करने में हमें बहुत ही कम कनिनाइ मिली ।अगर है ,तो जल्दी से इस का समाधान किया गया ष

श्री मुटकान तुर्की राष्ट्रीय ब्रोडकास्टिंग संघ के सदस्य हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाताओं को बताया कि खिलाडियों के शानदार प्रदर्शन के अलावा पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के स्वयंसेवकों ने उन को गहरा प्रभाव डाला ,खासकर मीडिया की सेवा करने वाले स्वयंसेवक ।उन्होंने कहा ,पैरा ऑलंपिक ने मीडिया को संपूर्ण शर्तें प्रदान कीं ।हार्डवेयर व विभिन्न पक्षों की सेवा संतोषजनक रही ।उल्लेखनीय बात है कि यहां के कर्मचारियों व स्वयंसेवकों का उत्साह व संजीदगी ।जब हमें मदद की जरूरत थी ,तो वे हमें मदद देने की पूरी कोशिश करते ।

पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग करने वाले संवाददाताओं में से लगभग 50 विकलांग दोस्त हैं ।बी बी सी के संवाददाता टोली उन में से एक हैं ।तीन साल से पहले वे पेइचिंग आये थे ।पैरा ऑलंपिक के आयोजन से पेइचिंग में आये बडे बदलाव उन पर गहरा प्रभाव पडा ।उन्होंने कहा ,तीन साल से पहले मैं पेइचिंग आया था ।उस समय विकलांग दोस्तों के लिए कुछ असुविधाएं मौजूद थे और संबंधित संस्थापन भी अच्छे नहीं थे ।यह स्पष्ट है कि पेइचिंग ने इस स्थिति के सुधार के लिए बहुत काम किया ।पेइचिंग के जोशीले दर्शकों से उन पर गहरा छाप भी पडा ।श्री टोनी ने कहा कि पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग से पहले उन को दर्शकों की संख्या पर चिंता थी ।पर जब वे पहली बार बर्ड नेस्ट में दाखिल हुए ,तो उन को धक्का लगा ।उन्होंने कहा ,जब मैं ने राजकीय स्टेडियम बर्ड नेस्ट में प्रवेश किया ,तो खिलाडियों के अलावा इतनी ज्यादा दर्शक देखा ।मैं बहुत हैरान हुए ।मैं ने कई बार पैरा ऑलंपिक की रिपोर्टिंग की थी ।दर्शकों की संख्या अकसर एक चिंताजनक सवाल है ।पर चीनी दर्शकों ने मुझे धक्का दिया ।

श्री टोनी के विचार में पैरा ऑलंपिक के आयोजन से चीनी विकलांग कार्य को जरूर बढावा मिलेगा और विकलांग दोस्तों का सामाजिक स्थान उन्नत होगा ।उन्होंने कहा ,मुझे विश्वास है कि पैरा ऑलंपिक चीनी लोग खासकर चीनी विकलांग समुदाय अधिक  संपत्ति छोडेगा ।चीनी विकलांगों के लिए उन को अधिक मान्यता मिली ।मेरी आशा है कि इस पैरा ऑलंपिक से उन को अधिक बाधा रहित संस्थापन मिलेंगे ।मैं फिर चीन वापस लौटकर अच्छी तरह दौरा करने की प्रतीक्षा करता हूं ।