वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपिक 17 तारीख की रात को समाप्त होगा। अधिकृत आंकड़ों के अनुसार मौजूदा पैरा ऑलंपिक में हिस्सेदार देशों व क्षेत्रों की संख्या, नये विश्व रिकॉर्डों की संख्या, मीडिया संस्थाओं की संख्या और प्रसारण के पैमाने तथा दर्शकों की संख्या में अपना नया ऐतिहासिक कीर्मिमान कायम किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री क्रेवन ने 17 तारीख की सुबह आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में कहा कि मौजूदा पैरा ऑलंपिक बहुत श्रेष्ठ और सफल रहा है । उन्होंने कहा कि 147 देशों व क्षेत्रों के प्रतिनिधि मंडलों ने मौजूदा पैरा ऑलंपिक में भाग लिया है और करीब 11 लाख दर्शकों ने तत्स्थलों पर प्रतियोगिताओं को देखा है ।
स्वर्ण-पदक तालिका में चीन, ब्रिटेन और अमरीका क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं ।
पता चला है कि मौजूदा पैरा ऑलंपिक छह सितम्बर को उद्घाटित हुआ और वह विश्व में सब से ज्यादा जनसंख्या और सब से ज्यादा विकलांगों की संख्या वाले देश में आयोजित है । आज रात के समापन समारोह में पैरा ऑलंपिक का झंडा पेइचिंग से ब्रिटेन के लंदन को सौंपा जाएगा ।(श्याओ थांग)