2008-09-17 20:18:40

चीन विकलांग खिलाड़ियों के जीवन को सुनिश्चित करने के लिये दीर्घकालिक कारगर व्यवस्था की स्थापना करेगा

वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा आलंपिक के चीनी खेल प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, चीनी विकलांग फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री वांग शीन शेन ने 17 तारीख को कहा कि चीन विकलांग खिलाड़ियों के जीवन को सुनिश्चित करने के लिये दीर्घकालिक कारगर व्यवस्था की स्थापना करेगा।

श्री वांग शीन शेन ने पेइचिंग पैरा आलंपिक के प्रमुख न्यूज़ केंद्र में आयोजित न्यूज़ ब्रीफ़िंग में संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब देते समय कहा कि चीन न सिर्फ़ पैरा आलंपिक में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देगा, बल्कि एक दीर्घकालिक कारगर व्यवस्था की स्थापना करके खिलाड़ियों को स्वास्थ्य लाभ , रोजगार, शिक्षा आदि संबंधित मामलों का समाधान करने में भी मदद देगा, ताकि उन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद जीवन में अच्छी सुनिश्चितता मिल सके।(चंद्रिमा)