चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 17 तारीख को पेइचिंग में चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से वर्ष 2008 पेइचिंग पैरा ऑलंपिक के समापन समारोह तथा संबंधित गतिविधियों में भाग लेने आए तीस अंतरराष्ट्रीय आदरणीय अतिथियों के सम्मान में दोपहर का भोज दिया । श्री हू चिनथाओ ने अपने भाषण में कहा कि पेइचिंग पैरा ऑलंपिक ने विश्व विकलांग कार्य के लिए मूल्यवान मानसिक संपत्ति प्रदान की है ।
अंतरराष्ट्रीय विकलांग समिति के अध्यक्ष श्री क्रावेन , अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक समिति के अध्यक्ष श्री रोगे तथा बंगलादेश, गिनिया बिसाओ, नाइजर, तुर्कमनिस्तान और ढांगा आदि देशों के राजाध्यक्षों, शासनाध्यक्षों, शाही परिवारों के सदस्यों और पार्टियों के नेताओं ने दोपहर भोज में भाग लिया ।
इतिहास में यह प्रथम बार है कि एक ही संयोजन समिति ने समान समय पर ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक दोनों का तैयारी कार्य किया और आयोजन किया । पेइचिंग ऑलंपिक समिति और चीन सरकार द्वारा दिए गए"दो ऑलंपिक समान श्रेष्ठ"वाला वचन साकार किया गया । श्री हू चिनथाओ ने कहा कि चीनी जनता ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दिए वायदे का संजीदगी के साथ पालन किया है और विश्व को एक विशेष व उच्च स्तरीय पैरा ऑलंपिक दिया है । चीन सरकार और चीनी जनता पहले की ही तरह मानवीय भावना के साथ विश्व विकलागों के लिए खेलकूद और विकलांग कार्यों के विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है ।
श्री हू चिनथाओ ने यह भी कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक ने चीनी जनता और विश्व की जनता के बीच पारस्परिक समझ व मैत्री को बढ़ाया है । चीन अचल रूप से सुधार व खुलेपन को मज़बूत करेगा, पहले की तरह शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर अडिग रहेगा और आपसी लाभ व समान जीत वाली खुली रणनीति का पालन करेगा।(श्याओ थांग)