जांग यू ने कहा कि 9 सितम्बर को चीनी राष्ट्रीय गुणवत्ता निगरानी व जांच संगरोध महा ब्यूरो व चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने अलग-अलग तौर पर न्यूजीलैंड की सानलू दूध पाउडर संबंधी रिपोर्ट ली है। इस से पहले चीनी संबंधित स्थानीय सरकार ने सानलू दूध पाउडर के बारे में जानकारी प्राप्त की थी और संबंधित कदम भी उठाए थे। चीनी केंद्रीय सरकार ने स्थानीय सरकार की रिपोर्ट लेने के बाद पूर्व चेतावनी व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू की है और संबंधित प्रबंधन कार्य भी किया है।(रूपा)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |